शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. malayalam superstar mohanlal breaks silence on amma resignation amid sexual assault reports
Last Modified: शनिवार, 31 अगस्त 2024 (16:27 IST)

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मचे बवाल पर मोहनलाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हर किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता...

malayalam superstar mohanlal breaks silence on amma resignation amid sexual assault reports - malayalam superstar mohanlal breaks silence on amma resignation amid sexual assault reports
Mohanlal : हेमा कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है। इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस सामने आकर अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न पर खुलकर बोल रही हैं। इंडस्ट्री में मचे इस बवाल के बीच मलयालम इंडस्ट्री की संस्था एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के सभी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था। 
 
AMMA के प्रेसिडेंट सुपरस्टार मोहनलाल थे। वहीं इंडस्ट्री में मचे इस बवाल पर भी मोहनलाल ने चुप्पी साध रखी थी, जिसकी कई लोग निंदा कर रहे थे। वहीं अब आखिरकार मोहनलाल ने इन सब बवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। उन्होंने कहा कि अगर गलत काम करने वालों के खिलाफ ठोस सबूत हों तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए। 
 
मोहनलाल ने कहा, मैं इंडस्ट्री में जो हो रहाहै उसके बारे में बात करने आया हूं। इसे लेकर मैं अपने विचार व्यक्त करूंगा। मेरी पत्नी की सर्जरी हुई है। साथ ही मेरी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के चलते व्यस्त था और बात नहीं कर पा रहा था। मैं भाग नहीं रहा हूं। मैंने हेमा कमेटी को अपना बयान दे दिया है। उन्होंने मुझसे सवाल किए और मैंने उन्हें वो सब बता‍ दिया जो मैं जानता था। 
 
उन्होंने कहा, AMMA के सदस्यों के इस्तीफा देने की जवाबदेह पूरी मलयालम इंडस्ट्री है। AMMA हर सवाल का जवाब नहीं दे सकती। सभी से ये सवाल किए जाने चाहिए। जब ऐसी घटनाएं घटती हैं, जिससे पूरी इंडस्ट्री नष्ट हो सकती है, तो हमें नहीं पता होता कि क्या करना चाहिए। आरोपों की जांच चल रही है। प्लीज इंडस्ट्री को बर्बाद न करें। हेमा कमेटी की रिपोर्ट का स्वागत है और इसे जारी करना सरकार का सही फैसला था। यह बहुत ही मेहनती लोगों की इंडस्ट्री है, लेकिन इसके लिए हर किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। 
 
AMMA को पावर ग्रुप बुलाए जाने पर मोहनलाल ने कहा, लोगों के नाम सामने आने दीजिए। मैं किसी पावर ग्रुप के बारे में नहीं जानता। मैंने हेमा कमेटी की रिपोर्ट को नहीं पढ़ा है। जूनियर आर्टिस्ट ने जिन मुश्किलों का सामना किया है, उनपर भी ध्यान दिया जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
बॉडीफिट गाउन पहन शमा सिकंदर ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखिए एक्ट्रेस का हॉट अंदाज