'केजीएफ' के एक्टर का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार
'केजीएफ चैप्टर 2' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। इसी बीच केजीएफ के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। इस फिल्म से जुड़े एक्टर मोहन जुनेजा का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के दौरान उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली।
खबरों के अनुसार मोहन जुनेजा बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती थे। 7 मई की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। वह अपनी शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाते थे। उनके अचानक चले जाने से हर कोई हैरान है। मोहन का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा।
मोहन जुनेजा ने केजीएफ में पत्रकार आनंद के इनफॉर्मर की भूमिका निभाई थी। उन्होंने बतौर कॉमेडियन अपने करियर की शुरुआत की थी। मोहन ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषा की कई फिल्मों में काम किया है। मोहन जुनेजा को फिल्म 'चेलता' से बड़ा ब्रेक मिला था।