Chandu Champion के लिए कार्तिक आर्यन ने सीखी मराठी भाषा, 14 महीनों तक किया बोलचाल पर काम
'चंदू चैंपियन' में कार्तिक को एक पूरी तरह से अलग किरदार में देखा जाएगा
Film Chandu Champion: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपने हर रोल से फैंस का दिल जीत लेते हैं। कार्तिक जल्द ही फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए भी कार्तिक ने खूब मेहनत की है। फिल्म के लिए कार्तिक ने बॉक्सिंग ट्रेनिंग ली है। साथ ही सख्त फिटनेस गाइडलाइन का पालन किया है।
कार्तिक आर्यन ने फिल्म में अपने किरदार को परफेक्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह अपने किरदार में पूरी तरह से ढल जाएं, कार्तिक आर्यन को ओलंपिक स्विमिंग चैंपियन, वीरधवल खाड़े ने ट्रेन किया है। अपने हैरान करने वाले ट्रांसफॉर्मेशन के अलावा, कार्तिक ने अपनी मराठी भाषा और बोली पर भी फोकस किया है।
'चंदू चैंपियन' में, कार्तिक को एक पूरी तरह से अलग किरदार में देखा जाएगा। कार्तिक ने फिल्म में अपनी भाषा पर खास तौर से ध्यान दिया है। अपने में दर्शकों को अपना दीवाना बनाने के लिए कार्तिक ने 14 महीनों तक अपनी मराठी बोलचाल पर काम किया है।
कार्तिक आर्यन के पास पूरे समय एक लैंग्वेज कोच था, जिसने उन्हें मराठी भाषा को अच्छे से समझने में मदद की। अब इस खबर से बिना किसी शक सभी का उत्साह बढ़ गया होगा, और वह बेसब्री से कार्तिक को चंदू चैंपियन में देखने का इंतजार कर रहे हैं।
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ प्रोड्यूस की गई 'चंदू चैंपियन' को 14 जून, 2024 को रिलीज किया जाएगा। खबरों के अनुसार इस फिल्म की कहानी भारतीय सेना के जवान मुरलीकांत पेटकर की असल जिंदगी पर आधारित है। मुरलीकांत ने सन 1970 के कॉमनवेल्थ गेम्स और सन 1972 के जर्मन पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।