कंगना रनौट के निशाने पर आए आमिर खान, पूछा- इंटॉलरन्स गैंग ने कितने कष्ट सहे हैं?
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स पर भी निशाना साधती रहती हैं। इस बार कंगना के निशाने पर आमिर खान आ गए हैं।
कंगना ने सोशल मीडिया पर असहिष्णुता का मुद्दा उठाते हुए आमिर खान पर निशाना साधा है। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर आमिर खान से सवाल पूछा है कि देश में असहिष्णुता गैंग ने कितने कष्ट झेले हैं।
जैसे रानी लक्ष्मीबाई का क़िला तोड़ा था मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह केलिए जेल में डाला गया था मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है, इंटॉलरन्स गँग से जाके कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने ने इस इंटॉलरंट देश में? @aamir_khan
कंगना ने ट्वीट में लिखा है, जैसे रानी लक्ष्मीबाई का किला तोड़ा था मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह के लिए जेल में डाला गया था मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है, इंटॉलरन्स गैंग से जाके कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने ने इस इंटॉलरंट देश में?
कंगना रनौट ने अपने ट्वीट में आमिर खान को टैग कर रखा है। आमिर को टैग करने का कारण भी यही है कि उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखे हैं। आमिर खान ने 2015 में देश में असहिष्णुता का मुद्दा उठाया था और कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव ने उन्हें भारत छोड़ने की सलाह दी है, क्योंकि किरण को बच्चों की सुरक्षा की चिंता है।
बता दें कि मुंबई पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मामले में समन जारी किया है। नई शिकायत में मुनव्वरली साहिल ए. सैय्यद ने कंगना और उनकी बहन पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप लगाया है।