गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut on direction of emergency says i know the pulse of the audience
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 जुलाई 2022 (11:30 IST)

कंगना रनौट ने बताई फिल्म 'इमरजेंसी' को निर्देशित करने की वजह

कंगना रनौट ने बताई फिल्म 'इमरजेंसी' को निर्देशित करने की वजह | kangana ranaut on direction of emergency says i know the pulse of the audience
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। कंगना इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ निर्देशन और प्रोड्यूस भी कर रही हैं।

 
हाल ही में कंगना ने फिल्म 'इमरजेंसी' को निर्देशित करने की वजह बताई है। कंगना ने कहा, मेरे निर्देशन में बनी पिछली फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' को दर्शकों से अच्छा रिसपॉन्स मिला था। तब से मैं एक फिल्म निर्देशित करने के बारे में सोच रही थी, लेकिन मेरे पास कई एक्टिंग असाइनमेंट पेंडिंग पड़े हुए थे। मुझे लगता है कि मैं लोगों की नब्ज पहचानती हूं। मुझे लगता है कि ऑडियंस को ऐसा कुछ चाहिए जो उन्हें मानसिक रूप से जागरुक कर सके।
 
कंगना ने कहा, इमरजेंसी रीसेंट हिस्ट्री का एक ऐसा हिस्सा है जिसे नकारा नहीं जा सकता है और मुझे लगता है कि ऑडियंस को ये पसंद आएगा। जब से इसका टीजर लॉन्च किया गया है, वो नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। इससे पता चलता है कि ऑडियंस को क्या चाहिए। ऐसा नहीं कि लोग कंटेंट देखना नहीं चाहते, वो टिपिकल फॉर्मूला फिल्मों की जगह यंग फिल्ममेकर्स, नए विचारों और रिफ्रेशिंग आडियाज को देखना चाहते हैं। मुझे भरोसा है कि फिल्ममेकर के तौर पर मेरे इस नजरिए और सोच का मुझे फायदा होगा।
 
फिल्म इमरजेंसी साल 1975 में लगे आपातकाल की कहानी को छुएगी। 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में इमरजेंसी लगाई थी। यह फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होने वाली है।
 
ये भी पढ़ें
पुण्यतिथि : राजेश खन्ना की ऐसी थी दीवानगी, खून से चिट्ठियां लिखती थीं लड़कियां