जावेद अख्तर मानहानि केस में मुंबई पुलिस ने किया कंगना रनौट को तलब
कंगना रनौट का विवादों से पुराना नाता है, वे अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से मुश्किल में उलझ जाती हैं। इस समय उनकी मुसीबतें जावेद अख्तर मामले में बढ़ती नजर आ रही है। मुंबई पुलिस ने लेखक-गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में कंगना रनौट को तलब किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंगना को शुक्रवार को जुहू पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। अख्तर ने एक्ट्रेस पर टीवी इंटरव्यू में कथित रूप से उनके खिलाफ मानहानि करने वाली और निराधार टिप्पणियां करने पर पिछले साल नवंबर में अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी।
जावेद अख्तर ने दावा किया कि पिछले साल जून में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टीवी इंटरव्यू में बॉलीवुड में 'गुटबाजी' का जिक्र करते हुए कंगना ने उनका नाम इसमें घसीटा था। अख्तर के वकील ने दलील दी थी कि प्रसिद्ध गीतकार ने पिछले 55 साल में अपनी साख बनाई है और कंगना ने उनके खिलाफ राष्ट्रीय टेलीविजन पर तथा सोशल मीडिया पर बेबुनियाद टिप्पणियां की थीं और उनकी साख को नुकसान पहुंचाया।
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि कंगना ने झूठा दावा किया कि अख्तर ने रितिक रोशन से उनके कथित संबंध को लेकर चुप रहने की धमकी दी थी। शिकायत में कहा गया है कि इससे अख्तर की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा है। अख्तर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि कंगना ने पिछले साल जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में मौजूद एक मंडली का जिक्र करते हुए उनका नाम लिया।