गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Interesting facts about mirzapur
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (18:40 IST)

मिर्जापुर के बारे में 5 दिलचस्प बातें, 'कालीन भैया' ने दिया था लालू सरकार के खिलाफ धरना

मिर्जापुर के बारे में 5 दिलचस्प बातें, 'कालीन भैया' ने दिया था लालू सरकार के खिलाफ धरना - Interesting facts about mirzapur
अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे पॉप्युलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का दूसरा सीजन दस्तक देने को तैयार है। दो साल के लंबे इंतजार के बाद 23 अक्टूबर से यह स्ट्रीम किया जाएगा। पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल और श्वेता त्रिपाठी जैसे कलाकारों से सजी इस सीरीज के पहले सीजन ने खू़ब तहलका मचाया था। आज हम आपके लिए सीरीज और उसके कलाकारों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य लेकर आए हैं। यदि आप मिर्जापुर के सच्चे फैन हैं तो आपको यह फैक्ट जानकर काफी मजा आएगा।

 * ‘कालीन भैया’ यानि पंकज त्रिपाठी कॉलेज के दिनों में छात्र राजनीति में काफी सक्रिय थे। यहां तक कि तत्कालीन लालू यादव की सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन में शामिल होने के कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

* ‘कंपाउंडर’ का किरदार निभाने वाले अभिषेक बनर्जी इस सीरीज के कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं। वो अमेजन प्राइम वीडियो के एक और चर्चित सीरीज ‘पाताल लोक’ में सीरियल किलर ‘हथौड़ा त्यागी’ के रोल में भी नजर आ चुके हैं।

* ‘गुड्डू पंडित’ यानि अली फजल हॉलीवुड फिल्म ‘फ्यूरियस 7’ में भी काम कर चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें ये फिल्म कैसे मिली। यह वाक्या काफी दिलचस्प है। जब उन्हें यह फिल्म ऑफर हुई तब वह किसी रिमोट लोकेशन पर थे, जहां नेटवर्क की दिक्कत थी। ऐसे में वो नेटवर्क खोजते-खोजते पहाड़ चढ़ गए। वो नेटवर्क इसलिए खोज रहे थे, क्योंकि उन्हें ये ऑडिशन रिकॉर्ड करना था। उसके बाद, उन्हें नेटवर्क भी मिल गया और फिल्म में रोल भी।

* ‘मिर्जापुर’ में कालीन भैया का एक आइकॉनिक डायलॉग है “तुम विशुद्ध **** हो”। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह डायलॉग खुद पंकज त्रिपाठी के दिमाग की उपज है।

* शूटिंग के लिए प्रोडक्शन टीम ने दो तरह की नकली अफीम बनाई गई थी। एक डार्क चॉकलेट और दूध से बना था जिसे पहले एपिसोड में पंकज त्रिपाठी ने चखा था। दूसरा, गहरे रंग की मिट्टी से बना था जिसका इस्तेमाल अफीम की तस्करी वाले सीन में किया गया था।