क्या इंडस्ट्री में मुस्लिमों संग होता है भेदभाव? हुमा कुरैशी ने दिया जवाब
huma qureshi: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'तरला' के प्रमोशन में बिजी हैं। हुमा ने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वॉसेपुर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद से वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हुमा कुरैशी ने इंडस्ट्री में मुस्लिम संग भेदभाव पर बात की है।
आजतक को दिए इंटरव्यू के दौरान जब हुमा से पूछा गया कि क्या इंडस्ट्री में धर्म को लेकर भेदभाव होता है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, जब ऐसी बातें होती हैं तो सोचती हूं कि लोग इस तरह की बातें क्यों करते हैं? उन्हें कभी ये महसूस नहीं हुआ कि वे एक मुस्लिम परिवार से आती हैं। उनके साथ कभी कोई भेदभाव नहीं हुआ।
हुमा ने कहा, मुझे भारत में रहते हुए कभी ऐसा नहीं लगा कि अरे मैं मुस्लिम हूं, मैं अलग हूं। मेरे पिता पिछले 50 सालों से 'सलीम' नाम से रेस्टोरेंट चला रहे हैं। निजी तौर पर मुझे कभी भी ऐसा महसूस नहीं हुआ, लेकिन कुछ लोगों को हो सकता है।
हुमा कुरैशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'तरला' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में वह मशहूर शेफ तरला दलाल की भूमिका में नजर आ रही हैं।