गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hollywood jamie dornan hospitalised with heart attack symptoms after contact with toxic caterpillars
Last Modified: गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (17:41 IST)

छोटे से कीड़े को छूते ही हॉलीवुड एक्टर को आया हार्ट अटैक! अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

जेमी डोर्नन पुर्तगाल की ट्रिप के दौरान एक जहरीले कीड़े कैटरपिलर की चपेट में आ गए

hollywood jamie dornan hospitalised with heart attack symptoms after contact with toxic caterpillars - hollywood jamie dornan hospitalised with heart attack symptoms after contact with toxic caterpillars
Jamie Dornan hospitalised: हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' से लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर जेमी डोर्नन को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक जहरीले कीड़े को छूने की वजह से एक्टर को हार्ट अटैक आ गया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। 
 
खबरों के अनुसार जेमी ने पुर्तगाल की ट्रिप के दौरान एक जहरीले कीड़े कैटरपिलर को छू लिया। इसकी वजह से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उनमें दिल का दौरा पड़ने जैसे लक्षण देखे गए। उनके दोस्त गॉर्डन स्मार्ट को भी इसी कीड़े की वजह से हेल्थ प्रॉब्लम फेस करना पड़ा। 
जेमी के दोस्त गॉर्डन स्मार्ट ने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया कि जेमी और वो पुर्तगाल के एक गोल्फ रिसॉर्ट में छुट्टियां मना रहे थे। शुरुआत में उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि उन्होंने कुछ ज्यादा ही ड्रिंक कर ली है, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि एक जहरीले कैटरपिलर को छूने की वजह से उनकी सेहत खराब हुई।
 
उन्होंने बताया कि सफर शुरू होने के एक दिन बाद जेमी में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगीं। उन्हें अपनी बांहों में झुनझुनी महसूस हुई, जिससे उन्हें विश्वास हो गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ रहा हैं। मैं वैसे एकदम हेल्दी इंसान हूं, लेकिन एक बार जब आप यह बात अपने दिमाग में बिठा लेते हैं कि आपको दिल का दौरा पड़ रहा है, तो ये बैठ ही जाता है और आप खुद को समझा लेते हैं कि यही हो रहा है।
 
इसके बाद गॉर्डन स्मार्ट को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और बाद में जब वे डिस्चार्ज हो गए। जब वह होटल लौटे तो जेमी डोर्नन को भी ऐसा ही एहसास होने लगा। उन्होंने कहा, जेमी ने मुझे बताया कि आपके जाने के लगभग 20 मिनट बाद, मेरी पत्नी को उनके बाएं हाथ में भी ऐसा ही महसूस हुआ, मेरा दाहिना पैर सुन्न हो गया और कुछ मिनट बाद मैंने खुद को एम्बुलेंस के फर्श पर पाया।
 
डॉक्टरों ने जांच करने के बाद स्मार्ट को बताया कि उन्हें जहरीले कैटरपिलर की वजह से इस समस्या से गुजरना पड़ा। उन्होंने कहा, बाद में हमें पता चला कि दक्षिण पुर्तगाल में गोल्फ कोर्स पर कैटरपिलर हैं, जिसके कारण कुत्तों की मौत हो रही है और 40 साल की उम्र में लोगों को दिल का दौरा पड़ रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर देखने लायक 8 देशभक्ति से लबरेज फिल्में