बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Hollywood Actor Christian Oliver his 2 daughters killed in plane crash in the Caribbean
Last Updated : शनिवार, 6 जनवरी 2024 (11:18 IST)

समंदर में गिरा हॉलीवुड एक्टर का विमान, हादसे में दो बेटियों की भी हुई मौत

Hollywood Actor Christian Oliver his 2 daughters killed in plane crash in the Caribbean - Hollywood Actor Christian Oliver his 2 daughters killed in plane crash in the Caribbean
  • क्रिश्चियन ओलिवर का प्लेन हादसे में निधन
  • हादसे में एक्टर की दो बेटियों का भी निधन
  • पायलट ने भेजा था किसी गड़बड़ी का सिग्नल 
Christian Oliver dies in plane crash: हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दो बेटियों की एक प्लेन हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उनका विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद कैरेबियन सागर में गिर गया। इस हृदय विदारक घटना के बाद उनके फैंस के बीच शोक की लहर है। 
 
रॉयल सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस पुलिस फोर्स ने बयान जारी करके में कहा कि बड़े पर्दे पर जॉर्ज क्लूनी के साथ 'द गुड जर्मन' और 2008 में आई एक्शन-कॉमेडी 'स्पीड रेसर' में नजर आए क्रिश्चन ओलिवर की प्राइवेट और एक इंजन वाले प्लेन में मौत हो गई।
इस घटना के बाद मछुआरे और गोताखोरों ने तुरंत समंदर में छलांग लगा दी और एक्टर व उनकी बेटियों के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया। क्रिश्चियन और दोनों बेटियों को बाहर निकाल लिया गया, पर उनकी मौत हो चुकी थी। एक्ट्र की एक बेटी मंदिता 10 साल की थी और दूसरी बेटी की उम्र 12 साल थी। 
 
इस घटना में प्लेन के ड्राइवर का भी निधन हो गया। बताया जा रहा है कि पायलट ने प्लेन से उड़ान भरने के बाद टावर को रेडियो सिग्नल भेजा था कि कुछ दिक्कत है, लेकिन कम्युनेकिशन को सीज़ कर दिया गया। 
 
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना कैसे हुई। यह विमान ग्रेनेडाइंस के एक छोटे से आइलैंड बेक्विया से सेंट लूसिया की ओर जा रहा था। 
 
ये भी पढ़ें
25 साल की उम्र में एआर रहमान को आते थे खुदकुशी के ख्याल