• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. google unveils avenger easter egg with thanos destructive power search results into dust
Written By

ब्रह्मांड ही नहीं गूगल पेज पर भी एवेंजर्स के विलेन का कहर, 'Thanos’ टाइप करते ही गायब हो रहे हैं सर्च रिजल्ट्स

ब्रह्मांड ही नहीं गूगल पेज पर भी एवेंजर्स के विलेन का कहर, 'Thanos’ टाइप करते ही गायब हो रहे हैं सर्च रिजल्ट्स - google unveils avenger easter egg with thanos destructive power search results into dust
मार्वल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' भारत में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर दुनियाभर में क्रेज बना हुआ है। ये इसलिए भी क्योंकि ये एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म है। इस फिल्म में हर एक एवेंजर थानोस को मारना चाहता है। जो कि इस फिल्म में विलेन बना हुआ है। इस फिल्म के जबरदस्त क्रेज को देखते हुए गूगल ने भी एक नया फीचर अपने होम पेज पर जोड़ा है।


अगर आप गूगल सर्च में ‘Thanos’ टाइप करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें दाहिनी ओर थानोस का हाथ (Infinity Stone studded gauntlet) या एस्टर एग दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही एक चुटकी बजेगी और गूगल सर्च के रिजल्ट पेज के सारे कॉन्टेंट धूल बनकर उड़ने लग जाएंगे।
 
इसके बाद पेज अपने आप ऊपर और नीचे की तरफ मूव करने लगता है। अगर आप इसे रोकना चाहते हैं तो लिए आपको दोबारा स्क्रीन पर बने थानोस के इस हाथ पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही सर्च रिजल्ट्स फिर से दिखने लगेंगे और एक-एक कर वापस आ जाएंगे।
 
वहीं, थानोस सर्च रिजल्ट के सबसे ऊपर देखेंगे तो पहले आपको 90 मिलियन सर्च रिजल्ट दिखेंगे फिर बाद में ये घट कर 45 मिलियन हो जाएंगे। ये इसलिए क्योंकि आखिरी एवेंजर्स फिल्म में थानोस ने आधी दुनिया खत्म कर दी है। दुबारा इस आइकॉन को क्लिक करेंगे तो सबकुछ ग्रीन दिखेगा।
 
दरअसल, इस मूवी के कैरेक्टर्स को ट्रिब्यूट देने के लिए गूगल ने मार्वल के साथ हाथ मिलाया है। यह खास ऑप्शन कुछ ब्राउजर्स पर ही काम करता है और क्रोम भी इसमें शामिल है। गूगल पर कई ऐसे कमांड्स हैं जिन्हें सर्च करने पर अलग-अलग ऐक्शंस दिखाई देते हैं। इसी तरह गूगल ने मार्वल की फिल्म के रिलीज पर नया स्पेशल कमांड अपने कोड में जोड़ा है।
ये भी पढ़ें
अवेंजर्स एंड गेम : मूवी रिव्यू