हाल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2 दिन की भारत यात्रा पर आए थे। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में हजारों की भीड़ के सामने ट्रंप ने भाषण देते हुए बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का जिक्र किया था। इवेंट में ट्रंप ने शाहरुख खान और काजोल की DDLJ की तारीफ की थी।
ट्रंप के द्वारा फिल्म की चर्चा किए जाने पर जब शाहरुख की पत्नी गौरी खान से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से उन्हें (शाहरुख को) ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का दूसरा पार्ट बनाना चाहिए। मैं डीडीएलजे के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से कहूंगी कि फिल्म का दूसरा पार्ट बनाएं ताकि जो भी दुनियाभर के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री भारत आएं तो इसकी चर्चा जरूर करें।'
शाहरुख के बारे में बात करते हुए गौरी ने कहा, शाहरुख बहुत अच्छे डिजाइनर हैं। मैं हमेशा कहती हूं कि अगर वो एक्टर नहीं होते, तो वो एक आर्किटेक्ट होते- 100 फीसदी। वो डिजाइन्स से प्यार करते हैं और डिजाइन्स को फॉलो भी करते हैं। बता दें कि गौरी खान फेमस इंटीरियर डिजाइनर हैं।
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2018 में रिलीज फिल्म 'जीरो' के बाद कोई नई फिल्म साइन नहीं की है। बीते दिनों खबर आई थी कि शाहरुख खान करण जौहर की फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। लेकिन इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।