बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. gadar 2 box office collection day 12 film entered in 400 crore club
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 23 अगस्त 2023 (14:59 IST)

बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' का तूफान, 400 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' का तूफान, 400 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म | gadar 2 box office collection day 12 film entered in 400 crore club
Gadar 2 box office collection: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। 22 साल बाद पर्दे पर तारा सिंह बनकर दोबार लौटे सनी देओल को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। 11 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है।
 
'गदर 2' रिलीज के 12वें दिन 400 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है। फिल्म ने दूसरे सप्ताह में शुक्रवार को 20.50 करोड़, शनिवार 31.7 करोड़, रविवार 38.90 करोड़ और सोमवार 13.50 करोड़ करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। 'गदर 2' ने 12वें दिन यानी मंगलवार को 12.10 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। 
 
इसी के साथ गदर 2 का टोटल कलेक्शन 400.70 करोड़ रुपए हो गया है। वर्किंग डेज में भी फिल्म ने मजबूत पकड़ बना रखी है। तेजी से 400 करोड़ क्लब में शामिल होने के मामले में गदर 2 ने पठान की बराबरी कर ली है। दोनों ही फिल्मों ने 12 दिन में 400 करोड़ कमाए है।
 
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित 'गदर 2' साल 2001 में रिलीज 'गदर' का सीक्वल है। इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा लीड रोल में हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार की बेटी हैं सायरा बानो