• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. from which angle do I look romantic, anil kapoor asked when he was offered 1942 a love story
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 नवंबर 2019 (18:36 IST)

‘1942 : ए लव स्टोरी’ का ऑफर मिलने पर तीन बच्चों के पिता अनिल कपूर का ये था रिएक्शन

‘1942 : ए लव स्टोरी’ का ऑफर मिलने पर तीन बच्चों के पिता अनिल कपूर का ये था रिएक्शन - from which angle do I look romantic, anil kapoor asked when he was offered 1942 a love story
अनिल कपूर की अगली फिल्म ‘पागलपंती’ 22 नवंबर को रिलीज होने वाली है। फि़लहाल पूरी टीम के साथ वह फिल्म के प्रमोशन करने में बिजी हैं। इस बीच अनिल ने खुलासा किया कि वे किस तरह फिल्म ‘1942 : ए लव स्टोरी’ को लगभग मना कर चुके थे।
 
एक इंटरव्यूह के दौरान अनिल कपूर ने बताया कि ‘1942 : ए लव स्टोरी’ इकलौती रोमांटिक फिल्‍म थी जो उन्होंने की थी। वह फिल्म करने में बहुत असहज महसूस कर रहे थे। बल्कि उन्होंने तो शुरुआत में फिल्म करने से ही इनकार कर दिया था और उस रोल के लिए आमिर खान और बॉबी देओल का नाम तक सुझाया था।
 


राम लखन (1989), रखवाला (1989), और किशन कन्हैया (1990) जैसी फिल्मों में मैचो मैन रोल करने वाले अनिल कपूर को जब ‘1942 : ए लव स्टोरी’ का ऑफर आया, तो उनका क्या रिएक्शन था, उन्होंने बताया। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा, “मैं किस एंगल से रोमांटिक दिखता हूं? मैं तीन बच्चों का बाप बन चुका हूं!”
 
हालांकि, बाद में वह इस फिल्म के गानों के इतने प्रभावित हुए कि इस फिल्म को करने के लिए राजी हो गए। वे आज खुश हैं कि उन्होंने यह फिल्म की।
 

अनिल ‘1942 : ए लव स्टोरी’ को अपनी सबसे रोमांटिक फिल्मों में से एक मानते हैं। अनिल ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की, अपना वजन घटाया, अपने बाल कटवाए, अपनी मूछों को ट्रिम करवाया और अपने किरदार के कॉस्ट्यूम के लिए काफी काम किया।
 
बता दें कि विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘1942 : ए लव स्टोरी’ में अनिल कपूर और मनीषा कोईराला मुख्य भूमिका में थे। इस रोमांटिक फिल्‍म के गाने जैसे - ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘कुछ न कहो’ और ‘रिमझिम’- आज भी मशहूर हैं। इस फिल्‍म को नौ फिल्‍मफेयर अवार्ड मिल थे।
ये भी पढ़ें
Inside Images- मैगजीन शूट में दिखा राधिका आप्टे का हॉट अवतार