Box Office : ओपनिंग वीकेंड में बागी 2 से 20 करोड़ पीछे रह गई टाइगर श्रॉफ की बागी 3
चाहे इसे कोरोना वायरस का असर कहो या फिर परीक्षाओं का मौसम कहो, लेकिन यह बात सही है कि बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मुकाबले टाइगर श्रॉफ की बागी 3, बागी 2 से पहले वीकेंड में पीछे रह गई है।
बागी 3 ने पहले वीकेंड पर 53.83 करोड़ का कलेक्शन किया है जो कि बागी 2 से लगभग 20 करोड़ कम है। बागी 2 ने पहले वीकेंड पर 73.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
बागी 3 ने शुक्रवार को 17.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन से शुरुआत की थी जो उम्मीद से कम थी। शनिवार को कलेक्शन और नीचे आए और फिल्म ने 16.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रविवार को उछाल देखने को मिला और फिल्म ने 20.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
फिल्म का प्रदर्शन सिंगल स्क्रीन में बेहतरीन रहा, लेकिन मल्टीप्लेक्स में थोड़ा कम रहा। दर्शकों की प्रतिक्रिया मिश्रित है और अब सारी नजर मंडे टेस्ट पर है। वैसे होली का फायदा फिल्म को मिल सकता है।
टाइगर श्रॉफ की ओपनिंग वीकेंड की बात की जाए तो वॉर नंबर एक पर है, बागी 2 नंबर दो और बागी 3 नंबर तीन पर है। चौथे नंबर पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और बागी पांचवें नंबर पर है।