सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषा में इस दिन रिलीज होगी 'कांतारा'
होम्बले फिल्म्स 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। पहले कन्नड़ में फिर पैन इंडिया मार्केट्स में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग का हर कोई कायल हो गया। सिनेमाघरों के बाद अब यह फिल्म हिंदी भाषा में ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
दक्षिण भारतीय भाषाओं में 'कांतारा' पहले ही ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है, अब हिंदीभाषी फैस का इंताजर भी खत्म हो गया है। फिल्म के निर्देशक और एक्टर ऋषभ शेट्टी ने इसके ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान किया है।
'कांतारा' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मंगलवार 6 दिसंबर को हिंदी में रिलीज हो रही है। इससे पहले यह फिल्म मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में 24 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है।
कांतारा का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है। फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ इसका लेखन भी ऋषभ नेकिया है। होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा द्वारा निर्मित फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ सप्तमी गौड़ा और किशोर कुमार जी प्रमुख भूमिका में हैं। Edited By : Ankit Piplodiya