शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Emraan Hashmi comeback with Ground Zero as BSF Deputy Commandant
Last Modified: सोमवार, 24 मार्च 2025 (17:31 IST)

इमरान हाशमी का बड़े पर्दे पर दमदार कमबैक, ग्राउंड जीरो में BSF डिप्टी कमांडेंट के रूप में आएंगे नजर

Emraan Hashmi
एक्सेल एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो' अपने ऐलान के बाद से ही सुर्खियों में है। यह रोमांचक थ्रिलर 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। फिल्म न केवल दर्शकों को एक दमदार सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है, बल्कि इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित सोलो लीड वापसी का भी जश्न है। 
 
'ग्राउंड जीरो' का टीजर इस हफ्ते 'सिकंदर' के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हो रहा है। इमरान हाशमी के जन्मदिन पर फैंस के लिए यह फिल्म एक खास तोहफा है। वे इसमें बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट की भूमिका में नज़र आएंगे, जो एक हाई-प्रोफाइल राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे की दो साल लंबी जांच का नेतृत्व करते हैं। 
 
इमरान को आखिरी बार 2021 की हॉरर फिल्म 'डिब्बुक' में सोलो लीड में देखा गया था। अब, 'ग्राउंड ज़ीरो' में वे एक्शन, इमोशन और देशभक्ति का अनोखा संगम पेश करते हुए दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
 
फिल्म की कहानी एक वास्तविक ऑपरेशन से प्रेरित है, जो दशकों तक गोपनीय रखा गया था। यह बीएसएफ के इतिहास में सबसे साहसी अभियानों में से एक है, जिसे 2015 में आधिकारिक तौर पर मान्यता और सम्मान प्राप्त हुआ था।
 
'लक्ष्य' जैसी देशभक्ति से भरपूर फिल्म के निर्माताओं द्वारा प्रस्तुत, यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है और इसका निर्देशन तेजस देओस्कर ने किया है। 'ग्राउंड ज़ीरो' 25 अप्रैल 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
ये भी पढ़ें
सिकंदर पर क्या भारी पड़ेगा जाट का ढाई किलो का हाथ, सलमान खान से भिडेंगे सनी देओल