एल्विश यादव को मिली राहत, पांच दिन जेल की हवा खाने के बाद मिली जमानत
एल्विश को गौतमबुद्ध नगर की जिला अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था
Elvish Yadav gets bail: जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव को थोड़ी राहत मिल गई है। कोर्ट से एल्विश को जमानत मिल गई है। यूट्यूबर की जमानत याचिका पर एनडीपीएस की लोअर कोर्ट में सुनवाई हुई। 5 दिन जेल की हवा खाने के बाद अब एल्विश अपने घर लौटेंगे। 50-50 हजार के दो बेल बांड पर जमानत हुई है।
एल्विश यादव को गौतमबुद्ध नगर की जिला अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। बीते दिन एल्विश यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकती थी। हालांकि कोर्ट ने एल्विश यादव पर लगी एनडीपीएस की 6 धाराओं में से दो को हटा दिया था।
एल्विश पर रेव पार्टी में सांप के जहर की व्यवस्था करने के लिए वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। उनके ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। एल्विश पर ड्रग की खरीद-फरोख्त में फाइनेंस का काम करने का भी आरोप है।
एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनपर आईपीसी की धारा-284, 289, 120बी और वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट-1972 अधिनियम की धारा-9, 39, 48, 49, 50, 51 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/22/29/30/32 भी लगाई गई है।