ड्रग्स केस : आर्यन खान के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। ड्रग्स केस मं फंसे आर्यन खान की जमानत याचिका आज एनडीपीएस कोर्ट से खारिज हो गई है। आर्यन को अब कुछ दिन और आर्थर रोड जेल में ही रहना होगा।
आर्यन खान की जमानत याचिका पिछले कई दिनों से अगली तारीख के लिए टल रही थी। 14 अक्टूबर को सेशंस कोर्ट में जज ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। लेकिन अब आखिरकार इसपर फैसला आ ही गया। आर्यन के खान के साथ मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की जमानत याचिका भी खारिज हो गई है।
वहीं सेशंस कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद आर्यन खान के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में उनकी जमानत याचिका दाखिल कर दी है।
बता दें कि इससे पहले आर्यन खान की जमानत अर्जी को एडिशनल मैटोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद आर्यन की जमानत के लिए सेशंस कोर्ट का रुख किया था। अब शाहरुख के वकील हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका दाखिल करेंगे।
आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज होने पर एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े ने कहा जी हमेशा सच की होती है- सत्यमेव जयते। बता दें कि आर्यन खान की जमानत याचिका चौथी बार खारिज हुई है।
आर्यन के खिलाफ एनसीबी ने ड्रग सेवन का मामला दर्ज किया था, उन्हें एनडीपीएस अधिनियम की धारा 27, 20 (बी), 28, 29, 8 (सी) के तहत गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान को काफी वक्त जेल में हो चुका है, ऐसे में शाहरुख और गौरी को उम्मीद थी कि उनके बेटे को आज जमानत मिल जाएगी।