• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Do you know Tabus real name she is single even at the age of 53
Last Modified: सोमवार, 4 नवंबर 2024 (10:33 IST)

क्या आप जानते हैं तब्बू का असली नाम, 53 साल की उम्र में भी हैं सिंगल

Do you know Tabus real name she is single even at the age of 53 - Do you know Tabus real name she is single even at the age of 53
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तब्बू 4 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी हैं। वह शबाना आजमी की भतीजी हैं। तब्बू जब तीन साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। तब्बू की मां ने अपने बच्चों को सिंगल मदर के तौर पर परवरिश की थी।
 
तब्बू ने 14 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह देव आनंद की फिल्म 'हम नौजवान' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं। देव आनंद ने ही उनका नाम तबस्सुम से बदलकर तब्बू रखा था। तब्बू ने बतौर एक्ट्रेस 1991 में तेलुगु फिल्म 'कुली नंबर 1' से डेब्यू किया था।
 
इससे पहले बोनी कपूर ने 1990 में फिल्म 'प्रेम' में तब्बू को कास्ट किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट संजय कपूर थे लेकिन यह फिल्म पांच साल तक अटकी रही थी। पहली फिल्म की रिलीज से पहले 1994 में तब्बू ने 'पहला पहला प्यार' से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया। 
 
तब्बू प्रोफेशल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। 53 साल की उम्र में भी तब्बू कुंआरी हैं। हालांकि उनका नाम कई लोगों संग जुड़ चुका है। तब्बू का नाम साउथ स्टार नागार्जुन से जुड़ चुका है। नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे और वो अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे। अपने रिश्ते का कोई भविष्य नहीं देखते हुए तब्बू नागार्जुन से अलग हो गई। 
 
इसके अलावा तब्बू का नाम संजय कपूर और साजिद नाडियाडवाला संग भी जुड़ चुका है। एक इंटरव्यू के दौरान तब्बू ने कहा था कि मुझे सिंगल वर्ड बिलकुल बुरा नहीं लगता। जिंदगी में खुशियां केवल रिलेशनशिप से ही नहीं आती हैं। आप अकेलेपन से लाइफ में जूझ सकते हो लेकिन गलत पार्टनर के साथ जिंदगी बिताने से अच्छा अकेले रहना है।
 
तब्बू अपने फिल्म करियर में हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली और मराठी भाषा की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अपने शानदार अभिनय के लिए वह दो बार नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी है। साथ ही तब्बू पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन, अमेरिका में ली अंतिम सांस