कोरोना काल में कालाबाजारी पर Dharmendra ने जताया दुख, Dilip Kumar की फिल्म का सीन शेयर कर कही यह बात
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। वे इन दिनों मुंबई से दूर अपने फॉर्महाउस पर समय बिता रहे हैं। वहीं अब धर्मेंद्र ने कोरोना महामारी के दौर में दवाओं और ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार की एक फिल्म का क्लिप साझा किया है।
धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार की साल 1953 में रिलीज हुई फिल्म 'फुटपाथ' का सीन शेयर किया है। इस सीन में दिलीप कुमार कालाबाजारी पर मानवता को कोसते नजर आ रहे हैं।
1952 mein jo ho raha tha... Aaj bhi kuchh aisa hi ho raha. Dalip sahab in Foot Paath. pic.twitter.com/t5PhI3KnUJ
इस क्लिप को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 1952 में जो हो रहा था... आज वही कुछ ऐसा ही हो रहा। दिलीप साहब 'फुटपाथ' में।'
इस वीडियो क्लिप में दिलीप कुमार कहते नजर आ रहे हैं, जब शहर में बीमारी फैली, तो हमने दवाइयां छुपा दीं और उनके दाम बढ़ा दिए। जब हमें मालूम हुआ कि पुलिस हम पर छापा मारने वाली है, तो हमने वहीं दवाइयां गंदे नाले में फिकवा दीं। मगर आदमी की अमानत को आदमी के काम नहीं आने दिया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र पिछली बार फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में नजर आए थे। अब धर्मेंद्र अपनी अगली होम प्रॉडक्शन फिल्म 'अपने 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ सनी, बॉबी और करण देओल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।