फिल्म छपाक में एसिड अटैक सर्वाइवर दिखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी अगली फिल्म 'छपाक' की शूटिंग शुरू कर दी है। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म दीपिका पादुकोण के करियर की सबसे अधिक समय लेने वाली फिल्म साबित हो रही है। दीपिका इस फिल्म में अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
दीपिका इस फ़िल्म में मालती का रोल कर रही हैं, जो एसिड अटैक सर्वाइवर हैं। हाल ही में, दीपिका का पहला लुक जारी किया गया था जिसे असली किरदार से अविश्वसनीय समानता के कारण खूब पसंद किया गया। इसके लिए मेकअप करने में ही दीपिका को घंटों लगाने पड़ रहे हैं।
दीपिका के लिए इस लुक को हासिल करना मुश्किल भरा काम होता है क्योंकि मेकअप को सही तरीके से पूरा करने में हर रोज लगभग तीन से चार घंटे लग जाते हैं। और तो और मेकअप को उतारने के लिए इससे भी अधिक समय लगता है। दीपिका हर रोज इस लुक में आने और उससे बाहर निकलने की प्रक्रिया से गुजरती है और हर रोज़ मेकअप के लिए इतने घंटों तक बैठकर अपने सब्र का इम्तेहान देती हैं।
दीपिका इस फिल्म में मालती की जीवनगाथा पेश करेंगी। दीपिका इस फिल्म में न केवल अभिनय कर रही हैं बल्कि एक निर्माता के रूप में भी इससे अपना डेब्यू कर रही हैं। लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन की असली कहानी को पेश करने वाली फिल्म छपाक अगले साल रिलीज हो सकती है।