स्पाइडर मैन- अक्रॉस द स्पाइडर वर्स : इंडियन स्पाइडर मैन की आवाज बनेगा यह क्रिकेटर
spider Man across the spider verse : मार्वल एंटरटेनमेंट की 'स्पाइडर मैन' फ्रेंचाइजी की मूवी 'स्पाइडर मैन : अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' का फैंस बेसब्री से इंतजार कररहे हैं। यह एक एनिमेटेड फिल्म है। इस फिल्म में पहली बार इंडिया का अपना स्पाइडर मैन भी नजर आएगा। इंडियन स्पाइडर मैन का नाम पवित्र प्रभाकर है। वहीं अब 'स्पाइडर मैन : अक्रॉस द स्पाइडण वर्स' में एक भारतीय क्रिकेटर की भी एंट्री हो गई है।
क्रिकेटर शुभमन गिल फिल्म के हिंदी और पंजाबी वर्जन में इंडियन स्पाइडर मैन को अपनी आवाज देने वाले हैं। वह किसी भी फिल्म के लिए अपनी आवाज देने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। इस बात की जानकारी शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी है।
इस वीडियो के साथ शुभमन ने लिखा, 'शुभ-मैन अब स्पाइडर मैन है। स्पाइडर-मैन : अक्रॉस द स्पाइडर वर्स में भारतीय स्पाइडर-मैन, पवित्र प्रभाकर के लिए अपनी आवाज देने के लिए रोमांचित हूं।
ट्रेलर जल्द ही आ रहा है। कुछ वेब-स्लिंगिंग एक्शन के लिए तैयार हो जाइए।'
खबरों के अनुसार शुभमन गिल ने कहा, मैं स्पाइडर-मैन को देखते हुए बड़ा हुआ हूं, और वह ऐसे सुपरहीरो हैं जिनसे मैं रिलेट कर पाता हूं। चूंकि फिल्म भारतीय स्पाइडर-मैन की शुरुआत कर रही है। भारतीय स्पाइडर-मैन, पवित्र प्रभाकर की आवाज बनना मेरे लिए उल्लेखनीय अनुभव था। मैं पहले से ही अलौकिक महसूस कर रहा हूं।
'स्पाइडरमैन : अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन जस्टिन के थॉम्पसन, जोआकिम डॉम सैंटोस और केम्प पॉवर्स ने किया है। यह फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज होगी।