मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाती के खिलाफ शिकायत दर्ज, महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने का लगा आरोप
मशहूर यूट्यूबर अजय नागर मुश्किलों में फंस गए हैं। अजय का यूट्यूब पर कैरी मिनाती नाम का चैनल है। उनके रोस्ट वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं। अजय पर महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी ने शिकायत दर्ज करवाई है।
अजय के खिलाफ धारा 354, 509, 293 और 3/6/7 सेक्शन के तहत शिकायत दर्ज हुई है। अजय के खिलाफ उनके एक रोस्ट वीडियो में महिलाओं को लेकर किए गए अपमानजनक स्टेटमेंट देने की वजह से शिकायत दर्ज हुई है।
शिकायतकर्ता ने अजय नागर पर आरोप लगाया है कि वह महिलाओं के खिलाफ भद्दे सेक्शुल कॉमेंट करते हैं, अपने यूट्यूब चैनल पर आपत्तिजनक कॉन्टेंट डालते हैं और महिलाओं की छवि को गलत दिखाते हुए अश्लील भाषा और इशारों में बात करते हैं।
अजय नागर के यूट्यूब चैनल पर 30 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। अजय यूट्यूब पर पहले गेम कॉमेंट्रीज पर वीडियोज डालते थे। इसके बाद वह रोस्ट वीडियोज बनाने लगे। उनके ये वीडियो युवाओं में काफी पॉप्युलर हैं।