• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. CAIT files complaint against Flipkart and Amitabh Bachchan for Big Billion Days sale Controversial ad
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (15:13 IST)

विज्ञापन में 'ये दुकान पर नहीं मिलने वाला' कहकर फंसे अमिताभ बच्चन, दर्ज हुई शिकायत

विज्ञापन में 'ये दुकान पर नहीं मिलने वाला' कहकर फंसे अमिताभ बच्चन, दर्ज हुई शिकायत | CAIT files complaint against Flipkart and Amitabh Bachchan for Big Billion Days sale Controversial ad
Amitabh Bachchan Controversial AD: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने एक विज्ञापन को लेकर विवादों में घिर गए हैं। बिग बी ने यह विज्ञापन ऑनलाइन रिटेल पोर्टल फ्लिपकार्ट के लिए किया था। इस विज्ञापन में अमिताभ को 'ये दुकान पर नहीं मिलने वाला...' कहना भारी पड़ गया है। 
 
स्मार्टफोन रिटेलर्स ने अमिताभ बच्चन वाले इस विज्ञापन की आलोचना की है। इसे  लेकर अमिताभ के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है। स्मार्टफोन रिटेलर्स ने आरोप लगाया है कि यह ऐड खरीदारों को गुमराह कर रहा है। ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर स्मार्टफोन ब्रांड्स को एक लेटर लिखा है। 
 
वहीं CAIT ने कंपनी और अमिताभ के खिलाफ सीसीपीए में झूठा दावा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इस विज्ञापन को देश के छोटे व्यापारियों के खिलाफ बताया है। साथ ही विज्ञापन को वापस लेने की मांग की है। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने सीसीपीए से पेनल्टी लगाने का अनुरोध किया है।
 
बता दें कि फ्लिपकार्ट पर 'बिग बिलियन डेज सेल' शुरू होने वाली है। इस वजह से कंपनी के कई विज्ञापन वायरल हो रहे है। वहीं अमिताभ के विज्ञापन पर विवाद होने के बाद कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसे प्राइवेट कर दिया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
नीना गुप्ता को नहीं मिली एयरपोर्ट के रिजर्व लाउंज में एंट्री, एक्ट्रेस बोलीं- वीआईपी बनने के लिए मेहनत करूंगी...