• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Birth Anniversary Manthara Lalita Pawar continued shooting despite suffering burn injuries
Last Modified: गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (11:53 IST)

Ramayan की शूटिंग के दौरान जल गए थे ललिता पवार के पैर, फिर भी जारी रखी थी शूटिंग

लिता पवार को रामानंद सागर की 'रामायण' मे मंथरा का किरदार निभाकर खूब लोकप्रियता मिली थी

Birth Anniversary Manthara Lalita Pawar continued shooting despite suffering burn injuries - Birth Anniversary Manthara Lalita Pawar continued shooting despite suffering burn injuries
Lalita Pawar Birth Anniversary: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रहा चुकी ललिता पवार की 18 अप्रैल को बर्थ एनिवर्सरी है। फिल्मों में ललिता पवार ने अधिकांश निगेटिव किरदार ही निभाए थे। ललिता पवार को रामानंद सागर की 'रामायण' मे मंथरा का किरदार निभाकर खूब लोकप्रियता मिली थी। 
 
ललिता पवार ने अपने करियर में कई मुश्किलों का सामना किया है। जब वह अपने करियर में आगे बढ़ रही थीं तब उनके साथ एक हादसा हो गया था। फिल्म 'जंग ए आजादी' के सेट पर उनके को-स्टार ने ललिता को इतनी जोर का तमाचा मार दिया था कि उनके कान से खून बहने लगा था।
 
इस हादसे के बाद ललिता पवार एक साइड से पैरालाइज्ड हो गईं और उनकी एक आंख भी खराब हो गई। इसकी वजह से उन्हें कभी लीड रोल तो नहीं मिला, लेकिन साइड रोल से भी उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की।
वहीं 'रामायण' के सेट पर भी ललिता पवार हादसे का शिकार हो गई थीं। शो में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने मंथरा का किरदार निभाने वाली ललिता पवार को लेकर एक दिलचस्प वाक्या का खुलासा किया था। सुनील लहरी ने बताया था कि एक बार ललिता पवार सेट पर घायल हो गई थीं, लेकिन फिर उन्होंने अपना शॉट पूरा किया। 
 
उन्होंने बताया था, रामायण के अंतिम दिनों की शूटिंग में, जब राम, सीता और लक्ष्मण वनवास के बाद अयोध्या लौटते हैं, तो पूरे अयोध्या में दीये जलाकर रौशनी की जाती है। इस सीन की शूटिंग में अयोध्या का सेट लगा था और हर तरफ अनगिनत दीये जलाकर लगाए गए थे। 
 
इस दौरान रामायण में मंथरा का किरदार निभा रहीं ललित पवार एक सीन के दौरान कैरेक्टर में इतना डूब गई थीं कि उन्हें जमीन पर जलते हुए दीये नहीं दिखाई दिए और वह जलते हुए दीयों पर पैर रखते हुए चलने लगी थीं।
 
लाहरी ने आगे बताया था, स्पॉट दादा उन्हें कमरे से सेट तक ले जाते थे और वह शॉट देती थीं। वास्तव में, उन्हें आराम करने के लिए कहा गया था, लेकिन वे इतनी उत्साहित थीं कि उन्होंने काम करना पंसद किया। किसी को यह पता नहीं चला कि वह दर्द में थीं, कैमरे पर उनके दर्द का बिल्कुल भी पता नहीं चला। वह इतनी प्रतिबद्ध थीं कि चोट के बावजूद शूटिंग करना चाहती थीं। 
 
बता दें कि ललिता पवार ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली शादी फिल्ममेकर गणपतराव से हुई थी। लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस की छोटी बहन के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया था। दोनों का अफेयर चल रहा था। इसके बाद ललिता पवार ने फिल्ममेकर राजकुमार गुप्ता से दूसरी शादी की थी। राजकुमार से उन्हें एक बेटा जय पवार हैं।
 
ये भी पढ़ें
आमिर खान डीपफेक वीडियो मामला, मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज की एफआईआर