बत्ती गुल मीटर चालू सहित 8 फिल्में होंगी 21 सितम्बर को रिलीज
21 सितम्बर को आठ फिल्में रिलीज हो रही हैं। हालांकि इनमें से ज्यादातर छोटी फिल्में हैं और इनका पूरे भारत में रिलीज होना संभव नहीं है। कुछ फिल्मों को तो मल्टीप्लेक्स वाले स्क्रीन भी नहीं देंगे।
इन फिल्मों में सबसे बड़ी फिल्म है 'बत्ती गुल मीटर चालू'। इस फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। यह फिल्म बिजली के बिलों की समस्या को लेकर है। बिलों को लेकर शिकायत रहती है कि ये सही नहीं रहते हैं।
फिल्म के कुछ गाने पसंद किए गए हैं और इन सभी फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग इस फिल्म को ही मिलना है।
नंदिता दास द्वारा निर्देशित 'मंटो' का इंतजार उन दर्शकों को हैं जो कला सिनेमा को पसंद करते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मंटो की भूमिका निभाई है। इस फिल्म को बड़े शहर और सिलेक्टेड मल्टीप्लेक्स में दर्शक मिलने की संभावना है।
इन दोनों फिल्मों के अलावा इश्केरिया, गेम पैसा लड़की, फलसफा, पाखी, चक्की और जैक एंड दिल भी रिलीज हो रही हैं। संभव है कि इनमें से कुछ फिल्में आखिरी समय में टल जाएं या कुछ नई फिल्में जुड़ जाएं।