• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ayan Mukerji expresses his gratitude as Brahmastra Part One Shiva wins 3 National Awards
Last Modified: शनिवार, 17 अगस्त 2024 (17:54 IST)

ब्रह्मास्त्र ने तीन कैटेगरी में जीता नेशनल फिल्म अवॉर्ड, निर्देशक अयान मुखर्जी ने जताई खुशी

Ayan Mukerji expresses his gratitude as Brahmastra Part One Shiva wins 3 National Awards - Ayan Mukerji expresses his gratitude as Brahmastra Part One Shiva wins 3 National Awards
Brahmastra won 3 National Awards: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बीते दिन 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा कर दी है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा' ने कुल तीन कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीता है। 'ब्रह्मास्त्र' को तीन नेशनल अवॉर्ड मिलने पर निर्देशक अयान मुखर्जी ने खुशी जताई है। 
 
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए प्रीतम को ब्रह्मास्त्र के लिए नेशनल अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। अरिजीत सिंह को इस फिल्म के लिए बेस्ट सिंगर के रूप में चुना गया है। वहीं इस फिल्म ने तीसरा अवॉर्ड बेस्ट एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक्स के लिए जीता है।
 
फिल्म ब्रह्मास्त्र को तीन नेशनल अवॉर्ड जीतने पर अयान मुखर्जी ने कहा, यह हमारे लिए एक खास दिन है। मैं 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' को राष्ट्रीय पुरस्कारों में मिली मान्यता के लिए बहुत आभारी हूं। फिल्म का संगीत हम सभी के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है। 
 
उन्होंने कहा, प्रीतम दा की रचनाएं, अमिताभ के गीत और अरिजीत की आवाज में कुछ ऐसा है जिसके लिए मैं बहुत गर्व और आभारी महसूस करता हूं। संगीत से लेकर विजुअल इफेक्ट्स तक हमने इस फिल्म को बनाने में बहुत सारा प्यार डाला और मैं इस शानदार सहयोगात्मक प्रयास के लिए पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं।
 
बता दें कि इस बार के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में उन फिल्मों को अवॉर्ड मिले हैं, जिन्हें फिल्म सेंसर बोर्ड ने एक जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक के बीच सेंसर सर्टिफिकेट प्रदान किया है।
ये भी पढ़ें
गुलमोहर को तीन नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने पर शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी ने जताई खुशी