शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aruna Irani Recalls Manoj Kumar Final Days says actor lungs would fill up with fluids
Last Updated : शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (10:11 IST)

फेफड़ों में भर जाता था पानी, अरुणा ईरानी ने बताया अंतिम दिनों में कैसा था मनोज कुमार का हाल

Manoj Kumar death
दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने मनोज कुमार की यादें शेयर की। उन्होंने मनोज कुमार को अपना गुरु बताया। 
 
अरुणा ईरानी ने बताया कि आखिरी दिनों में मनोज कुमार का हाल कैसा था। उनके फेफड़ों में पानी भर जाता था। ई-टाइम्स संग बात करते हुए अरुणा ने कहा, वह मेरे गुरु थे। मैंने अपनी पहली फिल्म 'उपकार' उनके साथ की थी और वो काफी सज्जन भी थे। एक बेहतरीन एक्टर, निर्देशक और निर्माता। उनकी पत्नी भी काफी अच्छी थीं और उनकी फिल्मों की शूटिंग के दौरान हमारी खूब देखभाल की। 
 
अरुणा ईरानी ने कहा, मैं उनकी लगभग हर फिल्म में होती थी। अगर उन्होंने 10 फिल्में की हैं, तो मैं उनमें से 9 फिल्मों का हिस्सा रही। वह एक खूबसूरत दिल वाले इंसान थे। जब हम किसी के साथ काम करके खुश होते हैं, तो हम उन्हें न केवल उनके काम के लिए बल्कि साथ बिताए समय के लिए भी याद करते हैं।
 
मनोज कुमार की बीमारी के बारे में बात करते अरुणा ने कहा, वक्त और उम्र के खिलाफ कोई नहीं जा सकता। वह लंबे समय से बीमार थे। कुछ महीने पहले, मेरे पैर में फ्रैक्चर होने के बाद मुझे उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह भी भर्ती थे। लेकिन मैं अपनी चोट के कारण उनसे नहीं मिल सकी।
 
अरुणा ने कहा कि उनके फेफड़ों में पानी भर जाता था और वे इलाज के लिए वहां आते थे। कुछ दिन रुकते थे और फिर घर वापस चले जाते थे। मुझे उम्मीद है कि उन्हें शांति मिलेगी। हम उन्हें बहुत याद करेंगे लेकिन अंत में हम सभी को एक दिन जाना ही है।