अमिताभ बच्चन को पसंद आई 'लुटकेस', कुणाल खेमू की तारीफ में लिखा खास लेटर
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए अपने हाथों से लिखे खत भेजते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ ने कुणाल खेमू के लिए भी एक लेटर लिखा। कुणाल ने भी इस लेटर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और बताया कि वे इस पत्र को पाकर फूले नहीं समा रहे हैं।
इस लेटर की तस्वीर शेयर करते हुए कुणाल ने एक ट्वीट लिखा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ये बेहद शानदार है। मैंने अक्सर इस बारे में सुना और पढ़ा था और मैं मन ही मन सोचा करता था कि शायद एक दिन मैं भी इस लायक बन पाऊंगा। इस पत्र के लिए बेहद शुक्रिया बच्चन सर। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं अपने दिलों-दिमाग में इस समय बैकफ्लिप कर रहा हूं।
This is just the most awesome thing ever. I have often read or heard about this happening and always wished that one day I would also be deserving of one myself thank you so much @SrBachchan Sir
This means so much to me. I’m doing back flips in my head & my heart #Lootcasepic.twitter.com/COfc8WInIP
बता दें कि कुणाल खेमू की फिल्म ‘लूटकेस’ हाल ही में रिलीज हुई। इस फिल्म को अमिताभ बच्चन ने भी काफी पसंद किया। लेटर में अमिताभ ने कुणाल के अभिनय की सराहना की। फिल्म में कुणाल एक मध्यमवर्गीय गृहस्थ के किरदार में हैं जिसे पैसों से भरा एक लावारिस सूटकेस मिल जाता है।
अमिताभ बच्चन ने लेटर में लिखा, फिल्म का लेखन, निर्देशन और सह-कलाकारों का अदाकारी बेहतरीन थी। लेकिन तुम सबसे अधिक उम्दा थे। तुम्हारे चेहरे का हर भाव, लहजा सब कुछ बेहतरीन था। अच्छा काम करते रहो और आगे बढ़ते रहो।