Amitabh Bachchan ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, तस्वीर शेयर कर कही यह बात
देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है। भारत में बचाव हेतु कोरोना वैक्सीन लगाने का काम भी तेजी से चल रहा है। इस वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज आम जनता के साथ-साथ कई बॉलीवुड स्टार्स भी लगवा रहे है। अब महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है।
अमिताभ बच्चन ने इस जानकारी इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए दी। अमिताभ ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'दूसरा भी हो गया। कोविड वाला, क्रिकेट वाला नहीं। सॉरी, सॉरी यह बहुत बुरा था।'
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने एक अप्रैल को ट्विटर और ब्लॉग पर कोविड वैक्सीन के पहले डोज लेने की जानकारी दी थी। बिग बी ने बताया था कि बच्चन फैमिली में अभिषेक बच्चन को छोड़कर उनके परिवार के सभी सदस्यों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है।
बता दें कि कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अमिताभ बच्चन ने हाल ही पोलैंड से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी मंगवाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 20 वेंटिलेटर बीएमसी और नगरपालिका के अस्पतालों को भी डोनेट किए। इसके अलावा अमिताभ ने हाल ही दिल्ली के रकाब गंज गुरुद्वारा को 2 करोड़ रुपये भी डोनेट किए हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में नजर आएंगे। इसके अलावा इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती के साथ उनकी फिल्म 'चेहरे' भी रिलीज का इंतजार कर रही है। अमिताभ के माय मेडे, झुंड जैसी फिल्में भी हैं।