रिलीज से पहले आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर विवाद, गंगूबाई का परिवार बोला- मां को सोशल वर्कर से...
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर चर्चा में हैं। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में आलिया भट्ट 'गंगूबाई' का किरदार निभाने वाली हैं। फिल्म की रिलीज से पहले 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर विवाद छिड़ गया है।
जिस गंगूबाई पर यह फिल्म बनाई गई है उनके परिजनों ने इसपर ऐतराज जताया है और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। गंगूबाई के परिवार ने आरोप लगाया है कि फिल्म में हमारी मां को सोशल वर्कर से प्रॉस्टिट्यूट बना दिया गया है।
खबरों के अनुसार गंगूबाई के बेटे बाबूरावजी शाह ने कहा, फिल्म में मेरी मां को प्रॉस्टिट्यूट बना दिया है। अब लोग उनके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। यह बात हमारी फैमिली को बहुत तकलीफ पहुंचा रही हैं।
गंगूबाई की नातिन भारती ने भी इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पैसों की लालच में मेकर्स ने मेरे परिवार को बदनाम कर दिया। इसे स्वीकारा नहीं जा सकता है। फिल्म बनाने से पहले परिवार की सहमति नहीं ली गई थी। मेरी नानी कमाठीपुरा में रहती थीं, तो क्या वहां रहने वाली हर औरत वेश्या हो गई।
भारती ने कहा कि कहा कि हम गर्व से अपने परिवार के किस्से लोगों को सुनाते थे। लेकिन फिल्म का ट्रेलर आने पर हमारे परिवार की इज्जत खराब हो गईं। लोग कहने लगे हैं कि आपकी नानी तो प्रॉस्टिट्यूट थीं।
बता दें कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' हुसैन जैदी द्वारा लिखी गई किताब 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है। जैदी ने अपनी इस किताब में गुजरात के काठियावाड़ी में रहने वाली एक लड़की गंगा हरजीवनदास की पूरी जिंदगी उतारी है, जिनके साथ कई झकझोर देने वाले हादसे हुए हैं।
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, विजय राज, इंदिरा तिवारी और सीमा पाहवा भी नजर आएंगे। फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।