• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumars Mission Raniganj achieves number 1 position on Netflix
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (14:30 IST)

अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' ने ओटीटी पर मचाया तहलका, नेटफ्लिक्स पर हासिल किया नंबर 1 स्थान

अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' ने ओटीटी पर मचाया तहलका, नेटफ्लिक्स पर हासिल किया नंबर 1 स्थान | Akshay Kumars Mission Raniganj achieves number 1 position on Netflix
Mission Raniganj OTT Release: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने ओटीटी पर रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। 'मिशन रानीगंज' ने नेटफ्लिक्स के लिस्ट में नंबर 1 स्थान पर जबरदस्त वृद्धि हासिल की है, क्योंकि फिल्म प्रेमियों ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर तूफान ला दिया है। 
 
यह फिल्म भारत के पहले कोयला खदान बचाव मिशन पर आधारित है, जिसका नेतृत्व दिवंगत जसवंत सिंह गिल ने किया था। शुरुआत में 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, इस फिल्म को दर्शकों से काफी प्रशंसा मिली, जिसमें कई लोगों ने अक्षय कुमार और उनके सह-कलाकारों के प्रदर्शन की सराहना की। 
 
हिंदी भाषा की इस प्रेरणादायक कहानी को काफी सराहना मिली, जिससे 1989 में हुई घटना के बारे में जानकारी मिली। एक लोकप्रिय मनोरंजन पोर्टल के आंकड़ों के आधार पर, अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है, जिसने इसे पूरे देश में नेटफ्लिक्स लिस्ट के नंबर 1 पर तेजी से पहुंचने में मदद की है।
 
फिल्म ने जनता को कितनी अच्छी तरह प्रभावित किया है, इसका प्रमाण यह है कि कई प्रमुख पत्रकारों ने मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू की सफलता के बारे में पोस्ट करने के लिए एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) का सहारा लिया है।
 
1 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स रिलीज़ के बाद से, यह पहले से अनकही कहानी तेजी से शीर्ष पर पहुंच गई है और विश्व स्तर पर देखी जाने वाली शीर्ष 10 गैर-अंग्रेजी फिल्मों में से एक के रूप में नेटफ्लिक्स वैश्विक लिस्ट पर हावी रही है! टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित और अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा अभिनीत, हिंदी फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12 देशों में ट्रेंड कर रही है और भारत में 1 नंबर पर है।
 
न केवल भारतीय इतिहास का, बल्कि वैश्विक कोयला-खनन उद्योग का भी एक अमिट हिस्सा, मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू ने स्वर्गीय श्री जसवन्त सिंह गिल की विरासत को मजबूत करते हुए एक अविस्मरणीय सिनेमा के रूप में अपनी पहचान बनाई है। और नेटफ्लिक्स के ग्लोबल चार्ट्स पर अक्षय कुमार की मजबूत पकड़ को और बढ़ा रहा है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' का प्रोमो हुआ रिलीज, जानिए किस दिन सामने आएगा टीजर