कोरोना वायरस : काम पर वापस लौट रहे लोगों को अक्षय कुमार ने दिए खास टिप्स, सामने आया वीडियो
कोरोना वायरस के कारण देश पूरी तरह रूक सा गया था। लेकिन अब अनलॉक-1 शुरू हो गया है जिसमें शर्तों के साथ कुछ रियायतें दी गई हैं। इसी बीच अक्षय कुमार का एक वीडियो सामने आया है जिसे उन्होंने बीते दिनों लॉकडाउन के बीच कमालिस्तान स्टूडियो में सरकार के कैंपेन के लिए शूट किया था।
इस वीडियो में अक्षय काम पर काम पर वापस जाने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का तरीका बता रहे हैं। अक्षय इस वीडियो में लोगों को बिना डरे बस सावधानी अपनाकर कोरोना का सामना करने का संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं।
Our battle with #COVID19 is not over, but we will not be afraid of the virus. We will take all precautions and we are going to move on with our lives
वीडियो की शुरुआत में अक्षय घर से निकलते हैं और तभी एक व्यक्ति उनसे कोरोना के खतरे के बारे में कहते हैं। इस पर अक्षय कहते हैं, 'अगर मैंने पूरी सावधानी बरती तो बीमारी होने की संभावना कम है। सबसे महत्वपूर्ण है यह मास्क, समय-समय पर हाथ धोता रहूंगा, दूसरों से हर वक्त दो गज की दूरी बनाकर रखूंगा। खुद को, दूसरों को और परिवारवालों को सुरक्षित रखूंगा। जब देश के मेडिकल और स्वच्छता कर्मचारी हर रोज कोरोना वायरस से लड़ने का काम कर रहे हैं तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है अपना काम करने की।'
अक्षय आगे कहते हैं, 'हजारों लोग इस बीमारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और किसी कारण मुझे यह बीमारी हो भी गई तो सरकार ने अस्पताल में हमारे इलाज के लिए व्यवस्था कर रखी है। यह घबराने का वक्त नहीं बल्कि एक-दूसरे का हौसला बढ़ाने का वक्त है। कोरोना वायरस से हमें लड़ाई जारी रखनी पड़ेगी लेकिन इससे डरकर नहीं, पूरी सावधानी के साथ... ढक कर चलिए, रुकी हुई जिंदगी को आगे बढ़ाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं। जय हिंद।'
बता दें, इस पूरे वीडियो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शूट किया गया है। अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस के इस संकट में हर संभव मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए दान देने के अलावा कई तरह की मदद की है। इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी लगातार लोगों को इस वायरस के प्रति जागरुक कर रहे हैं।