अजय के पास लगी बायोपिक्स की लाइन, आखिर ऐसा क्या है खास?
अजय देवगन आजकल एक्टिंग से ज़्यादा प्रोडक्शन में लग गए हैं। वे लगातार एक से बढ़कर एक फिल्मों का प्रोडक्शन कर रहे हैं। हालांकि ऐसा नहीं है अजय का एक्टिंग करियर खास नहीं रहा है। अजय आज भी दर्शकों की फेवरेट हीरो लिस्ट में शामिल होते हैं। खास बात यह भी है कि उन्होंने हर ज़ोनर की फिल्में बॉलीवुड को दी है।
अब खबर है कि अजय देवगन बड़ी फिल्मों में काम करने वाले हैं और उसमें कुछ बायोपिक्स भी शामिल है। फिलहाल अजय देवगन अपनी वाइफ काजोल के साथ फिल्म 'तानाजी' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद खबर है कि वे और दो बायोपिक्स में नज़र आने वाले हैं। अजय के पास बायोपिक्स की लाइन लग गई है। खास बात यह है कि मेकर्स की पहली पसंद भी अजय ही हैं।
अजय इसके बाद और दो बायोपिक्स करने वाले हैं। इसमें 'चाणक्य' की बायोपिक’ और भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक शामिल है। फिल्म की हालांकि कोई तैयारी नहीं हुई है लेकिन अगले वर्ष तक यह फ्लोर पर जाने की उम्मीद है।
बायोपिक्स में बात यह होती है कि इसमें थोड़ी इंटेसिटी भी चाहिए होती है। अजय देवगन ने अपने करियर में हर प्रकार की फिल्में की हैं। दृश्यम के बाद से तो जैसे अजय को ऐसी ही फिल्मों के लिए माना जाने लगा। इसलिए बायोपिक्स के लीड के लिए अजय ही पहली पसंद बन रहे हैं।
वैसे भी बॉलीवुड में नए कंटेंट से ज़्यादा बायोपिक्स बन रही हैं। कभी स्पोर्ट्स फिल्म, तो कभी महान हस्ती का स्ट्रगल। बात करें तानाजी की, तो इसमें अजय देवगन के साथ लंबे समय बाद काजोल बड़े परदे पर नज़र आएंगी। काजोल फिल्म में भी उनकी पत्नी का ही किरदार निभा रही हैं। इनके साथ सैफ अली खान भी होंगे जिनका किरदार नेगेटिव होगा।