शनिवार, 21 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. after sushant singh rajput suicide jiah khan mother accuses salman khan
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जून 2020 (11:30 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जिया खान की मां ने सलमान खान पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- पुलिस पर बनाते थे दबाव

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जिया खान की मां ने सलमान खान पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- पुलिस पर बनाते थे दबाव - after sushant singh rajput suicide jiah khan mother accuses salman khan
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर ने सभी को चौंका दिया है। सुशांत के निधन के बाद तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर करके अपनी प्रतिकिया व्यक्त की। वहीं सुशांत के निधन के बाद एक बार फिर इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

 
नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर और खान परिवार के लोगों पर लोग निशाना साध रहे हैं। बी-टाउन के कई सेलेब्स और सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अगर किसी एक्टर का फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है तो इंडस्ट्री में उसके साथ आउटसाइडर के तौर पर ट्रीट किया जाता है। इतना ही नहीं कई मौकों पर उनकी खिंचाई भी की जाती है। 
इसी बीच दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया अमीन ने सलमान खान पर आरोप लगाए हैं। दरअसल, सुशांत की मौत के बीच जिया खान की मां ने लंदन से एक वीडियो जारी किया है। इसमें वो कहती दिख रही हैं कि उनकी संवदेनाएं सुशांत सिंह की फैमिली के साथ हैं। यह दिल तोड़ने वाला है। यह मजाक नहीं है। बॉलीवुड को बदलना होगा, इंडस्ट्री को जागना होगा। 
 
बॉलीवुड को पूरी तरह से बुली करना बंद करना होगा। जिया की मां का मानना है कि खिंचाई करना भी एक तरह से किसी की हत्‍या करना ही है। राबिया ने आगे कहा कि जो कुछ भी हो रहा है, इससे उन्हें 2015 की याद आ गई। जब वो बेटी की मौत के सिलसिले में सीबीआई ऑफिसर से मिलने गई थीं तो इस दौरान उस ऑफिसर ने उन्हें बताया था कि पुलिस को कुछ अहम सबूत मिले हैं। जब वो पहुंची तो ऑफिसर ने कहा कि उन्हें सलमान खान का फोन आया था।
 
जिया खान की मां ने कहा कि वह रोज फोन करते हैं और पैसे की बात करते हैं। कहते हैं कि लड़के से पूछताछ मत करो, उसे मत छुओ तो हम क्‍या कर सकते हैं मैडम। राबिया के मुताबिक ऑफिसर भी इन चीजों से फ्रस्‍टेटेड और नाराज लग रहा था। फिर वो मामले को दिल्‍ली के उच्‍च अधिकारियों तक ले गईं और उन्होंने इसकी शिकायत की।
 
राबिया ने कहा अगर ऐसा ही होना है कि आप अपने पैसे से, प्रेशर से जांच को प्रभावित कर रहे हैं तो उन्हें नहीं मालूम कि एक नागरिक के तौर पर सभी किस दिशा में जा रहे हैं। वो कहना चाहती हैं कि खड़े होइए, लड़िए और प्रोटेस्‍ट करिए और बॉलीवुड के इस जहरीले व्‍यवहार को रोकिए। 
 
बता दें, महज 25 साल की उम्र में 3 जून 2013 को जिया खान ने आत्महत्या कर ली थी। उनका शव मुंबई के जुहू स्थित घर में मिला था। उनकी मौत आज भी रहस्य बनी हुई है, लेकिन जिया के बॉयफ्रेंड रहे एक्‍टर सूरज पंचोली पर एक्‍ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा।
 
ये भी पढ़ें
5 महिलाओं के नाम लिखें जिन्हें आप पसंद करते हैं : यह चुटकुला आपका दिन बना देगा