शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. after pulwama terror attack akshay kumar removed pakistani singer song from his film kesari
Written By

पुलवामा हमले के बाद अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म केसरी से हटाया पाकिस्तानी सिंगर का गाना

पुलवामा हमले के बाद अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म केसरी से हटाया पाकिस्तानी सिंगर का गाना - after pulwama terror attack akshay kumar removed pakistani singer song from his film kesari
बीते दिनों पुलवामा में आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले में शहीद हुए जवानो के परिवारों की मदद के लिए हर कोई आगे आया। बॉलीवुड सितारों ने भी मदद की। अक्षय कुमार ने भी 5 करोड़ देने की घोषणा की। वहीं, इस आंतकी हमले के बाद बॉलीवुड के सितारे अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी आर्टिस्ट को लेने के मामले में बेहद सतर्क हो गए हैं। कई लोगों ने अपनी फिल्मों के लिए पाकिस्तानी सिंगर्स से गाने बनवा लिए थे, लेकिन पुलवामा हमले के बाद देश के माहौल को देखते हुए वह चुपचाप अपनी फिल्म से वह गाना हटा रहे हैं।


अब खबर आ रही है कि अक्षय कुमार ने भी अपनी फिल्म केसरी से पाकिस्तानी सिंगर का गाना हटा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मा प्रोडक्शन की रिलीज के लिए तैयार अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'केसरी' में एक गाना पाकिस्तानी सिंगर ने गाया था, गाने को फिल्म के अंदर शामिल भी किया जा चुका था, लेकिन पुलवामा हमले के बाद अक्षय कुमार और करण जौहर ने चुपचाप अपनी फिल्म से वह गाना हटा दिया है।
 
इस गाने को लेकर फिल्म की टीम की ओर से अब तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। फिल्म की टीम का कोई भी सदस्य अपनी फिल्म में इस तरह के किसी गाने को लेकर कोई बयान-बाजी नहीं करना चाहता। खबर है कि जो गाना फिल्म से हटाया गया हैं, उसे गीतकार कुमार ने लिखा था, उन्होंने केसरी के दूसरे गाने भी लिखे हैं। जिनमें 'सानु केहंदी' भी शामिल है।
 
फिल्म 'केसरी' की कहानी 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है, जो ब्रिटिश इंडियन आर्मी की सिख रेजिमेंट और अफगान-पश्तो मिलिट्री के बीच हुई थी। इस जंग में महज 21 सिख सैनिकों ने 10,000 अफगानियों का बहादुरी से सामना किया था। अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं। 
ये भी पढ़ें
वरुण और आदित्य के बाद सामने आया संजय दत्त का लुक, फिल्म कलंक में निभाएंगे बलराज का किरदार