• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Actor Sushant Singh Rajput owned three companies that deals with technology, healthcare and mixed reality
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 जून 2020 (17:00 IST)

एक्टर ही नहीं Entrepreneur भी थे सुशांत सिंह राजपूत, इन तीन कंपनियों के थे मालिक

एक्टर ही नहीं Entrepreneur भी थे सुशांत सिंह राजपूत, इन तीन कंपनियों के थे मालिक - Actor Sushant Singh Rajput owned three companies that deals with technology, healthcare and mixed reality
‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुशांत जितना प्यार एक्टिंग से करते थे, उतना ही उनका लगाव अंतरिक्ष, ब्रह्मांड और टेक्नोलॉजी से भी था। अब सुशांत को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि एक्टर ने पिछले दो सालों में अपनी तीन कंपनियां खड़ी कर ली थीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छिछोरे’ एक्टर की ये कं‍पनियां टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और ‍मिक्स रिएलिटी को लेकर काम कर रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी पहली कंपनी इंसाएई (Innsaei) को मई 2018 में स्थापित किया था। सुशांत की ये कंपनी फिल्मों, स्वास्थ्य व कल्याण, ऑगमेंटेड रिएलिटी, वर्चुअल रिएलिटी, शिक्षा, इंक्यूबेशन और इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी के लिए काम करती है।

सुशांत की दूसरी कंपनी विविड्रेज रियालिटिक्स (Vivdrage Rhealityx) है, जिसका नाम उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के नाम पर रखा गया है। यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मिक्स्ड रिएलिटी, एक्सपोनेंशियल टेक्नोलॉजी के लिए काम करती है। रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती इस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से एक हैं। सुशांत ने इस कंपनी की शुरुआत सितंबर 2019 में की थी।

सुशांत ने अपनी तीसरी कंपनी फ्रंड इंडिया फॉर वर्ल्ड फाउंडेशन (Front India For World Foundation) को इसी साल जनवरी में स्थापित किया था। इस कंपनी को सुशांत ने समाजसेवा के लिए शुरू किया था। सुशांत की ये कंपनी भूखमरी, गरीबी और कुपोषण हटाने तथा स्वास्थ्य सेवा और स्वच्छता को बढ़ावा देने का काम करती है।

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत एक होनहार एक्टर के साथ बेहद बुद्धिमान भी थे। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सुशांत की सातवीं रैंक थी। इसके अलावा उन्होंने नेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में भी जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल को सताने लगी गोकुलधाम सोसायटी की याद