सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दुखी अभय देओल बोले, बॉलीवुड की कुप्रथाओं पर बनाई जा सकती है फिल्म
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत से आहत अभय देओल का कहना है कि बॉलीवुड की कुप्रथाओं पर एक फिल्म बनाई जा सकती है। अभय देओल का कहना है कि उनकी फिल्म ‘शंघाई’ आज के वर्तमान परिदृश्य पर सटीक बैठती है।
इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘शंघाई’ का पोस्टर शेयर करते हुए अभय देओल ने लिखा, “2012 में रिलीज हुई शंघाई राजनीति में जड़ जमा चुके भ्रष्टाचार का सटीक चित्रण पेश करती है। यह आज भी बहुत प्रासंगिक है। इन दिनों कोई बॉलीवुड की कुप्रथाओं पर भी फिल्म बना सकता है!”
अभय देओल ने उन बॉलीवुड एक्टर्स, सिंगर्स और फिल्ममेकर्स की सराहना की, जिन्होंने सुशांत की मौत के बाद फिर से भाई-भतीजावाद पर बहस शुरू की। हालांकि उन्हें इस बात का विश्वास नहीं है कि सुशांत की खुदकुशी के बाद पैदा हुआ गुस्सा स्वतंत्र हिंदी फिल्म और म्यूजिक उद्योग को बढ़ावा देगा।
उन्होंने शंघाई फिल्म के प्रोड्यूसर के लिए संदेश जारी करते हुए कहा, “हमें एक और इस तरह की फिल्म बनानी चाहिए। वसीम खान का इंस्टाग्राम हैंडल क्या है?”
बता दें, दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म ‘शंघाई’ में इमरान हाशमी और कल्की भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।