• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan ex wife kiran rao reveals she had many miscarriages before son azaad birth
Last Updated : शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (12:29 IST)

बेटे आजाद के जन्म से पहले किरण राव ने कई बार झेला मिसकैरेज का दर्द, बोलीं- पांच साल तक बहुत कोशिश की

किरण राव साल 2011 में सरोगेसी के जरिए बेटे आजाद की मां बनी थीं

aamir khan ex wife kiran rao reveals she had many miscarriages before son azaad birth - aamir khan ex wife kiran rao reveals she had many miscarriages before son azaad birth
Kiran Rao on Miscarriage: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्ममेकर किरण राव संग साल 2005 में दूसरी शादी रचाई थी। जुलाई 2021 में दोनों ने तलाक की घोषणा की थी। किरण और आमिर खान का एक बेटा आजाद भी है। तलाक के बाद भी दोनों साथ मिलकर अपने बेटे आजाद की परवरिश कर रहे हैं। 
 
किरण राव साल 2011 में सरोगेसी के जरिए बेटे आजाद की मां बनी थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किरण राव ने बताया कि आजाद के जन्म से पहले वह कई बार मिसकैरेज के दर्द से गुजरी थीं। उन्होंने बताया कि उस समय उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं और इसके बाद भी उन्होंने बच्चे के जन्म के लिए बहुत कोशिश की थी, जिस कारण उन्हें इस दर्द को झेलना पड़ा था।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kiran Rao (@raodyness)

जूम एंटरटेनमेंट को दिए इंटरव्यू में किरण राव ने कहा, जिस साल धोबी घाट बनाई थी, उसी साल बेटे आजाद का जन्म हुआ था। उससे पहले भी पांच वर्षों तक मैंने बच्चे के जन्म के लिए बहुत कोशिश की थी। मुझे बहुत सारे गर्भपात, बहुत सारी व्यक्तिगत, शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा। मेरे लिए बच्चा करना बहुत मुश्किल हो रहा था।
 
किरण ने कहा, मैं वास्तव में एक बच्चा करने के लिए उत्सुक थी, इसलिए जब आजाद का जन्म हुआ तो... मुझे कोई निर्णय नहीं लेना पड़ा। जाहिर है, मैं बस अपने बच्चे का पालन-पोषण करना चाहती थी।
 
आजाद के जन्म के बाद किरण ने फिल्म निर्देशन से दूरी बना ली थी। अब 10 साल बाद उन्होंने फिल्म 'लापता लेडीज' के जरिए एक बार फिर निर्देशन के क्षेत्र में कमबैक किया है। 
 
ये भी पढ़ें
53 साल पहले जहां शूट हुई थी फिल्म मेरा गांव मेरा देश, अब कैसा दिखता है वह गांव, धर्मेंद्र ने दिखाई झलक