मिर्जापुर सीजन 2 की इस समय धूम है। दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस वेबसीरिज में कई कैरेक्टर्स हैं जिन्हें बेहद सशक्त कलाकारों ने निभाया है। इनमें से हैं राजेश तेलंग, शीबा चड्ढा और हर्षिता गौर। इन्होंने अपने किरदारों और सीरिज को लेकर खास बात की है।