वेब सीरीज ग्यारह ग्यारह में अपने रोल को लेकर धैर्य करवा ने की बात
Dhairya Karwa Interview: अपने ऊंचे लंबे 6 फुट 4 इंच के कद के साथ जब धैर्य करवा मीडिया के सामने आए तब सारे ही मीडिया वाले पहले उनका चेहरा और फिर उनके कद को देखने लगे। इन सब बातों से बाहर आकर जब धैर्य से बातें हुई। तो सब का एक ही सवाल था। क्या आप सच में रवि शास्त्री जितने लंबे हैं?
आपको बता दें रवि शास्त्री का कद 6 फुट 3 इंच का है यानी कि धैर्य उनसे 1 इंच लंबे है। धैर्य बहुत ही जल्द लोगों के सामने ग्यारह ग्यारह इस वेब सीरीज के साथ आ रहे हैं। इस सीरीज में वह राघव जुयाल के साथ काम करते नजर आएंगे जो एक क्राइम थ्रिलर है और इसमें टाइम ट्रैवल भी दिखाया जाएगा।
अपने रोल के बारे में बातचीत करते हुए धैर्य ने मीडिया को बताया कि जिस तरीके से राघव का रोल बहुत सोच समझकर काम करने वाला है, मैं उसके बिल्कुल उल्टा हूं। मैं बिना कोई सोचे समझे काम कर लेता हूं। राघव जहां पर दस बार सोच कर काम करेगा। मैं काम करने के बाद सोचना शुरु करता हूं। इसलिए हम दोनों एक दूसरे के बिल्कुल उल्टे हैं, लेकिन एक दूसरे के साथ में है।
अपने करियर के अभी तक के सफर के बारे में क्या सोचते हैं?
मुझे लगता है कि अभी तक का जो सफर रहा है, बहुत ही अच्छा रहा है। मेरी शुरुआत हुई थी उरी अटैक से उसके बाद 83, गहराइयां, अपूर्व और अब यह सीरीज ग्यारह ग्यारह। इसमें मैं युग का रोल निभा रहा हूं। मुझे लगता है अपने करियर के मैं उस मकाम पर अब जाकर पहुंच पाया हूं। जहां पर मुझे बहुत संजीदगी के साथ अपने करियर को आगे बढ़ाना है और आगे की तरफ ले जाना होगा। इसमें मेरे कई करैक्टर ऐसे भी होंगे यानी आने वाले दिनों में जहां मुझे बहुत गहन चिंतन के बाद काम करना होगा या रोल निभाना होगा।
धैर्य आपको महिलाओं से कैसे कॉंप्लीमेंट मिलते हैं।
मैं थोड़ा लकी हूं। मुझे बहुत सारे कॉंप्लीमेंट्स मिलते हैं। मुझे महिला और पुरुष दोनों तरफ से कॉंप्लीमेंट मिलते हैं। सबसे पहले तो जब लोग मुझे देखते हैं तो जैसा कि आप सभी मीडिया कर्मियों ने भी मुझसे पूछा कि मेरी हाइट कितनी है तो यह हर जगह मुझे अपने हाइट बतानी पड़ती है। मुझे ऐसा लगता है कि महिलाओं से कंप्लीमेंट मिलते हैं उसके लिए बहुत जरूरी कि मैं उनसे बहुत शिष्टता पूर्वक बात करूं और जितने नरमी से पेश आऊं मुझे उतने ही ज्यादा कंपलीमेंट्स मिलते जाएंगे।