शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. vidya balan turns 44 actress made her acting debut with a tv show hum panch
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 1 जनवरी 2023 (15:31 IST)

बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं विद्या बालन, टीवी सीरीयल 'हम पांच' से शुरू किया करियर

बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं विद्या बालन, टीवी सीरीयल 'हम पांच' से शुरू किया करियर  | vidya balan turns 44 actress made her acting debut with a tv show hum panch
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन 44 वर्ष की हो गई हैं। 1 जनवरी 1979 को जन्मीं विद्या बालन बचपन के दिनों से ही अभिनेत्री बनने का ख्वाब देखा करती थीं। साल 1995 में विद्या बालन को जीटीवी पर प्रसारित धारावाहिक 'हम पांच' में काम करने का अवसर मिला। 

 
विद्या बालन ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में रिलीज बांग्ला फिल्म 'भालो थेको' से की। विद्या ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में रिलीज विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'परिणीता' से की। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया। फिल्म में विद्या बालन के अपोजिट संजय दत्त थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
 
साल 2006 में विद्या बालन को एक बार फिर से विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' में संजय दत्त के साथ काम करने का अवसर मिला। साल 2007 में विद्या बालन को मणिरत्नम की फिल्म गुरू में काम करने का अवसर मिला। फिल्म में विद्या की भूमिका छोटी थी बावजूद इसके उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद विद्या बालन की हे बेबी और भुल भुलैया जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुई।
फिल्म भूल भुलैया के लिए विद्या सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित भी हुईं। साल 2009 में रिलीज फिल्म पा में विद्या बालन ने अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया। इस फिल्म के लिए उन्हे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया। 
 
साल 2010 में रिलीज फिल्म इश्किया विद्या बालन के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में विद्या बालन के अभिनय का नया रूप दर्शकों को देखने को मिला। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए वह फिल्मफेयर द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के क्रिटिक्स पुरस्कार से सम्मानित की गईं। वर्ष 2011 में रिलीज फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' विद्या बालन के करियर की सबसे कामयाब फिल्म साबित हुई। 
 
साल 2012 में रिलीज फिल्म कहानी भी विद्या बालन के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म के जरिए विद्या बालन ने अपने सधे हुए अभिनय से दिखा दिया कि ग्लैमर का सहारा लिए बगैर फिल्म को सुपरहिट बनाया जा सकता है। इस फिल्म के लिये भी विद्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया।
 
वर्ष 2012 में विद्या ने यूटीवी के सीइओ सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी कर ली। साल 2014 में विद्या बालन पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित की गई। इसके बाद विद्या ने शादी के साइड इफेक्टस, बॉबी जासूस, तीन कहानी 2, बेगम जान, तुम्हारी सुलु, मिशन मंगल, शकुंतला देवी, शेरनी और जलसा जैसी फिल्मों में काम किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
पहले वो चाय पिएगा... : पायलेट का मस्त चुटकुला