• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. केजीएफ चैप्टर 2 के बेस्ट 5 सीन जिन्हें देख सिनेमाघर में गूंजी दर्शकों की सीटी और तालियां
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (18:29 IST)

केजीएफ चैप्टर 2 के बेस्ट 5 सीन जिन्हें देख सिनेमाघर में गूंजी दर्शकों की सीटी और तालियां

KGF 2 five best scenes of Super Star Yash | केजीएफ चैप्टर 2 के बेस्ट 5 सीन जिन्हें देख सिनेमाघर में गूंजी दर्शकों की सीटी और तालियां
केजीएफ चैप्टर 2 ने इस समय सिनेमाघरों में धमाल मचा रखा है। यह फिल्म कामयाबी की नई इबारत लिख रही है। फिल्म की सफलता हैरान कर देने वाली है। हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है और कन्नड़ सुपरस्टार यश का स्टारडम सिर चढ़ कर बोल रहा है। फिल्म में एक से बढ़कर एक सीन हैं जो दर्शकों को तालियां और सीटियां बजाने पर मजबूर कर रहे हैं। पेश है ऐसे 5 सीन जिस पर सर्वाधिक तालियां और सीटियां सुनने को मिली। 
 
अंगार बनी मशीनगन से सिगरेट सुलगाना 
रॉकी पुलिस स्टेशन अपना सोने का बिस्किट लेने के लिए जाता है। बाहर निकल कर वह पुलिस स्टेशन पर M2 machine gun से अंधाधुंध फायरिंग करता है। यह सीन पूरी फिल्म में सबसे धमाकेदार है। हजारों गोलियां दागने के बाद अंगार बन चुकी एम2 मशीनगन से रॉकी जब अपनी सिगरेट सुलगाता है तो रोमांच के मारे दर्शक चीखने लगते हैं।

वन एंड ओनली पीस 
रॉकी से खलनायक नाराज हैं। वे उसे धमकाते हैं- गरुड़ा को मारने के लिए एक रॉकी पैदा किया तो इस रॉकी को मारने के लिए एक और रॉकी पैदा करेंगे। इस पर रॉकी कहता है- मेरे बाप से ही दूसरा रॉकी पैदा नहीं हुआ तो किसी से नहीं होगा। वन एंड ओनली पीस। यह संवाद किसी भारी-भरकम हथौड़े से कम नहीं। इस डायलॉग को फिल्म में सर्वाधिक तालियां मिल रही हैं।  

कार से किया बेकार 
यह एक एक्शन सीक्वेंस है। रॉकी की गर्लफ्रेंड को विलेन ले गए। जैसे ही उसे यह बात पता चलती है वह कार से उनका पीछा करते हुए उनके पीछे जा पहुंचता है। अपनी कार के दांवपेंच से वह खलनायकों के छक्के छुड़ा देता है। चेजि़ंग का यह बेहतरीन सीन है जो स्टाइलिश है।  

अधीरा पर गोलियों की बौछार 
पहाड़ पर कई ट्रक जा रहे हैं। अधीरा अपने साथियों के साथ इन ट्रक पर हमला करता है। अचानक ट्रक एक-एक कर खुलते जाते हैं और उसमें मशीनगन लेकर बैठे रॉकी के साथी गोलियों की बौछार अधीरा पर कर देते हैं। अधीरा इस हमले से हतप्रभ रह जाता है और दर्शकों का रोमांच बढ़ जाता है। रॉकी हाथ में मशीनगन पकड़ने का नाटक करता है और ऐसे ही गोलियां चलता है। 

प्रधानमंत्री के साथ वन टू वन
यह सीन रॉकी के स्टारडम और स्वैग को ऊंचाइयों पर ले जाता है। जिस रॉकी की प्रधानमंत्री को तलाश है वही रॉकी सीधे पीएम ऑफिस में घुस जाता है और प्रधानमंत्री के सामने बैठ जाता है। साथ ही अपने कारनामों की फाइल ले जाता है। तर्क ऐसे देता है कि पीएम न उसे पकड़ पाने का हुक्म दे पाती हैं और न ही रॉकी का कुछ बिगाड़ पाती है।