घर पर बने इस लाल फेस पैक के सामने सारे महंगे प्रोडक्ट हैं फेल, जानिए क्या है इस्तेमाल का तरीका और इसके फायदे
कुछ ही दिनों में बदल जाएगी चेहरे की रंगत
अगर आप भी अपने चेहरे की त्वचा के लिए परेशान रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको ऐसी सब्जी के बारे में बताएंगे, जिसका चेहरे पर इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे को ग्लोइंग, बेदाग और खूबसूरत बना सकते हैं। आइए जानते हैं उस सब्जी के बारे में।
चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन लाख कोशिश करने के बाद भी कुछ लोगों को चेहरे पर कोई असर नहीं दिखाई देता है। टमाटर एक ऐसी सब्जी है जो हर घर में आमतौर पर इस्तेमाल होती है। टमाटर में ऐसे कई गुण मौजूद होते हैं जिससे हमारी त्वचा को बहुत फायदा होता है आईए जानते हैं उनके बारे में।
ALSO READ: अगर चाहते हैं हरदम निखरी त्वचा तो नियमित करें इन फलों का सेवन त्वचा के लिए टमाटर
खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ टमाटर सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा टमाटर का इस्तेमाल अगर त्वचा के लिए किया जाए, तो यह किसी नेचुरल खजाने से काम नहीं है। टमाटर में विटामिन सी, लाइकोपीन और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को एक नहीं अनेक फायदे पहुंचाते हैं। आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल करने का सही तरीका।
टमाटर और शहद का फेस पैक
आप टमाटर को कद्दूकस कर उसमें शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे पिंपल्स आदि की परेशानियां दूर होगी। शहद में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो कील, मुंहासे को दूर करने में मदद करते हैं।
टमाटर और दही का फेस पैक
टमाटर और दही का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में टमाटर का रस और एक बड़ा चम्मच दही मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं, फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे ओपन पोर्स की समस्या खत्म होगी।
टमाटर और बेसन का स्क्रब
टमाटर और बेसन का स्क्रब बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच टमाटर के रस में एक छोटा चम्मच बेसन को अच्छी तरह मिलाकर हल्के हाथों से 5 से 10 मिनट तक अपने चेहरे पर मसाज करें, फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद मिलती है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।