• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. how to look expensive rich and class on a low budget
Written By WD Feature Desk

कम पैसों में ऐसे दिखें Expensive, जानें ये 5 जरूरी टिप्स

रिच लुक के लिए अपनाएं ये टिप्स, बजट में दिखें स्टाइलिश

How To Look Expensive On A Low Budget
How To Look Expensive On A Low Budget
How To Look Expensive On A Low Budget : कौन नहीं चाहता है कि वो एक्सपेंसिव लुक दे, लेकिन हर किसी के पास इतने पैसे नहीं होते कि वो महंगे कपड़े और सामान खरीद सके। पर चिंता न करें, कुछ छोटे-छोटे बदलावों से आप बिना पैसे खर्च किए भी एक्सपेंसिव लुक पा सकते हैं। ALSO READ: Short Height वाली लड़कियों को ऐसे पहनने चाहिए कपड़े, हमेशा दिखेंगी अट्रैक्टिव
 
1. कपड़ों को नया रूप दें:
  • पुराने कपड़ों को रिफ्रेश करें : पुराने कपड़ों को धोकर इस्त्री करने से उनका लुक बिल्कुल नया हो जाता है।
  • कपड़ों को स्टाइल करें : कपड़ों को स्टाइल करने के लिए आप कुछ एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे स्कार्फ, बेल्ट, ज्वेलरी आदि।
  • कपड़ों को लेयर करें : कपड़ों को लेयर करने से आपका लुक ज्यादा स्टाइलिश और एक्सपेंसिव लगता है। ALSO READ: Organza Suit में किसी पारी से कम नहीं दिखेंगी आप! जानें कैसे करें स्टाइल
2. मेकअप का सही इस्तेमाल करें:
  • न्यूड मेकअप करें : न्यूड मेकअप आपको एक एक्सपेंसिव लुक देता है।
  • हाइलाइटर का इस्तेमाल करें : हाइलाइटर आपके चेहरे को चमकदार बनाता है और आपका लुक एक्सपेंसिव लगता है।
  • लिपस्टिक का सही रंग चुनें : लिपस्टिक का रंग आपके लुक पर बहुत असर डालता है। न्यूड या रेड रंग की लिपस्टिक आपको एक एक्सपेंसिव लुक देती है।
3. बालों को स्टाइल करें:
  • बालों को सही तरह से स्टाइल करें : बालों को सही तरह से स्टाइल करने से आपका लुक बहुत कुछ बदल जाता है।
  • हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें : हेयर एक्सेसरीज जैसे हेयर बैंड, क्लिप आदि का इस्तेमाल करने से आपका लुक एक्सपेंसिव लगता है।

How To Look Expensive On A Low Budget
4. एक्सेसरीज का सही इस्तेमाल करें:
  • क्वालिटी एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें : क्वालिटी एक्सेसरीज जैसे बैग, ज्वेलरी आदि आपके लुक को एक्सपेंसिव बनाती हैं।
  • एक्सेसरीज को सही तरह से स्टाइल करें : एक्सेसरीज को सही तरह से स्टाइल करने से आपका लुक ज्यादा एक्सपेंसिव लगता है।
5. आत्मविश्वास होना जरूरी:
आत्मविश्वास होना जरूरी: आत्मविश्वास ही आपको एक एक्सपेंसिव लुक देता है।
 
बिना पैसे खर्च किए एक्सपेंसिव लुक पाना मुश्किल नहीं है। कुछ छोटे-छोटे बदलावों से आप अपने लुक को बिल्कुल नया रूप दे सकते हैं। तो आज ही इन सुझावों को अपनाएं और अपने आप को एक्सपेंसिव लुक दें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें
Gym के लिए नहीं निकाल पा रहे हैं समय और पैसा, इन तरीकों से बनाएं सेहत