गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. grapes face pack for glowing skin hindi how to make grapes face pack at home
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (15:03 IST)

स्किनकेयर टिप: ड्राई हो या ऑइली, दोनों स्किन टाइप पर ग्लो लाएगा ये एंटी एजिंग फेस पैक

त्वचा को डीप क्लीन और रिफ्रेश करेगा अंगूर फेस पैक, जानिए इसे बनाने का तरीका

grapes face pack for glowing skin hindi
Grapes face pack for glowing skin hindi: खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाना हर किसी का सपना होता है, लेकिन धूल, प्रदूषण, सूरज की हानिकारक किरणें और गलत खान-पान से त्वचा पर दाग-धब्बे, झुर्रियां और रुखापन आने लगता है। ऐसे में, महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बजाय नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद होता है। अंगूर का फेस पैक एक ऐसा ही प्राकृतिक उपाय है, जो त्वचा को निखारने और उसे हेल्दी बनाने में मदद करता है। अंगूर में मौजूद विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट और हाइड्रेटिंग गुण त्वचा को जवां बनाए रखते हैं। आइए जानते हैं कि अंगूर के फेस पैक से स्किन को क्या-क्या फायदे मिलते हैं और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाए।
 
1. डल और ड्राई स्किन को चमकदार बनाए
अगर आपकी स्किन बेजान और रूखी हो गई है, तो अंगूर का फेस पैक आपकी त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद कर सकता है। अंगूर में प्राकृतिक रूप से विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को गहराई से हाइड्रेट करते हैं। यह त्वचा की नमी को लॉक करता है और इसे मुलायम बनाता है। अगर आप ड्राई स्किन से परेशान हैं, तो अंगूर के फेस पैक में शहद मिलाकर लगाएं। इससे आपकी स्किन कुछ ही दिनों में ग्लो करने लगेगी।
 
2. झुर्रियों और एजिंग के संकेतों को कम करे
अंगूर में मौजूद रेसवेरेट्रॉल (Resveratrol) एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट है, जो त्वचा को समय से पहले बूढ़ा होने से बचाता है। यह त्वचा में कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम होती हैं। नियमित रूप से अंगूर का फेस पैक लगाने से त्वचा टाइट बनी रहती है और प्राकृतिक चमक बरकरार रहती है। अगर आप एंटी-एजिंग बेनिफिट चाहते हैं, तो अंगूर के पेस्ट में गुलाब जल मिलाकर फेस पैक लगाएं।
 
3. दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन हटाने में मददगार
अगर आपकी स्किन पर दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन या सन टैन हो गया है, तो अंगूर का फेस पैक इसका बेहतरीन इलाज हो सकता है। अंगूर में नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन टोन को सुधारने में मदद करती हैं। इसे हल्दी और बेसन के साथ मिलाकर लगाने से स्किन साफ और बेदाग दिखने लगती है। यह फेस पैक डार्क स्पॉट्स और टैनिंग को धीरे-धीरे कम करता है और त्वचा को एक समान टोन देता है।
 
4. ऑयली स्किन को बैलेंस करे और पिंपल्स दूर करे
अगर आपकी त्वचा तैलीय है और बार-बार पिंपल्स या एक्ने हो रहे हैं, तो अंगूर का फेस पैक आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। अंगूर में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को साफ रखते हैं और पिंपल्स को बनने से रोकते हैं। आप इस फेस पैक में नींबू का रस और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाएं, जिससे अतिरिक्त तेल कम होगा और स्किन हेल्दी दिखेगी।
 
5. सन डैमेज और टैनिंग को कम करे
गर्मियों में तेज धूप के कारण स्किन डैमेज और सन टैनिंग होना आम समस्या है। अंगूर में फ्लेवोनॉयड्स और विटामिन C भरपूर मात्रा में होते हैं, जो सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को बचाते हैं और पहले से हुई डैमेज को रिपेयर करने में मदद करते हैं। अगर आपकी त्वचा धूप के कारण काली पड़ गई है, तो अंगूर के फेस पैक में दही और चंदन पाउडर मिलाकर लगाएं। इससे टैनिंग दूर होगी और स्किन पहले की तरह ग्लो करने लगेगी।
 
अंगूर का फेस पैक कैसे बनाएं और लगाएं?
सामग्री: 5-6 ताजे अंगूर, 1 चम्मच शहद (ड्राई स्किन के लिए) या 1 चम्मच नींबू का रस (ऑयली स्किन के लिए)
बनाने का तरीका: अंगूर को अच्छी तरह मैश करें और इसमें शहद या नींबू का रस मिलाएं।
कैसे लगाएं: इस पैक को साफ चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।
कितनी बार लगाएं: हफ्ते में 2-3 बार लगाने से स्किन पर जल्दी असर दिखेगा। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

ये भी पढ़ें
40 के आस - पास इस तरह अपना खयाल रखने से, मेनोपॉज की तकलीफ को कर सकती हैं कम