शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. coloured Hair Care at home
Written By

Hair Care at home : coloured बालों की घर पर कैसे करें देखभाल, जानिए आसान टिप्स

Hair Care at home : coloured बालों  की घर पर कैसे करें देखभाल, जानिए आसान टिप्स - coloured Hair Care at home
जब कलर वाले बालों की देखभाल की बात आती है तो इनकी विशेषतौर पर केयर करने की आवश्यकता होती है, जैसे कि इस वक्त हम सभी अपने घरों में हैं। कोरोना काल में पार्लर से भी कई लोग दूरी बनाएं हुए हैं, तो ऐसे समय में बालों की खास देखभाल घर पर ही करने की जरूरत है।
 
अगर बालों की सही केयर न हो तो कलर बाल ड्राईनेस व बेजान नजर आते हैं। यदि आप भी इन समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं तो इन टिप्स को अपनाकर आप इन्हें स्वस्थ रख सकते हैं।
 
आइए जानते हैं कुछ खास टिप्स-
 
बालों को नुकसान से बचाने के लिए सल्फेट-फ्री शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग करना सबसे अच्छा है।
 
बालों को धोने के बाद सीरम का इस्तेमाल करें। जब भी बाल को धोएं तो सीरम का इस्तेमाल करना न भूलें।
 
आप घर में रहकर ही हेयर ट्रीटमेंट्स ले सकती हैं। अगर आप मुलायम बालों की चाहत रखती हैं तो घर में स्पा जरूर करें।
 
सही शैम्पू और कंडीशनर चुनें। रंग को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए रंगीन बालों के लिए बने हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
 
बालों में शैम्पू करने से पहले नारियल तेल हल्का गर्म करके बालों पर मसाज करें।
 
हफ्ते में 1 बार हेयर पैक का इस्तेमाल करें।
 
हेयर पैक बनाने के लिए- 1 केला, शहद व दही लें और इन्हें आपस में अच्छी तरह से मिला लें और 1 घंटे रखने के बाद बालों को धो लें।
 
ये भी पढ़ें
Expert Advice : जानिए क्या है कंवलसेंट प्लाज्मा थैरेपी?