• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. face packs for oily skin
Written By

तैलीय त्वचा से पाना है निजात, तो लगाएं ये 5 असरदार उबटन

तैलीय त्वचा से पाना है निजात, तो लगाएं ये 5 असरदार उबटन - face packs for oily skin
तैलीय त्वचा से निजात पाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 असरदार उबटन जिन्हें तैलीय त्वचा (oily skin) पर लगाना बेहद कारगर साबित हो सकता है। आइए, जानते हैं - 

 
1 मुलतानी मिट्टी - ऑइली स्किन से निजात पाने का सबसे आसान और घरेलू उपाय है, मुलतानी मिट्टी। इसे गुलाबजल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।
 
2 दही - दही भी आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करेगा। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो इसे बेसन के साथ मिलाकर लगाएं।
3 आलू - आलू का रस निकालकर चेहरे पर लगाएं और सूखने दें, या फिर आलू को पीसकर चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं।
 
4 नींबू - नींबू अम्लीय होता है, जो त्वचा से तेल को आसानी से साफ करता है। बेसन में नींबू निचोड़कर पेक बनाएं और चेहरे पर लगाएं।
 
5 अंडा - अंडे का सफेद भाग निकालकर उसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे न केवल अतिरिक्त तेल साफ होगा बल्कि त्वचा की चमक भी बढ़ेगी।