शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Who will become the next Chief Minister of Rajasthan?
Written By BBC Hindi
Last Updated : सोमवार, 4 दिसंबर 2023 (09:42 IST)

राजस्थान में बीजेपी ने वसुंधरा को मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो इन नामों पर हो सकता है विचार

राजस्थान में बीजेपी ने वसुंधरा को मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो इन नामों पर हो सकता है विचार - Who will become the next Chief Minister of Rajasthan?
-दीपक मंडल (बीबीसी संवाददाता)
 
राजस्थान में बीजेपी ने चुनावी रण जीत लिया है। 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी को 115 सीटों पर जीत मिली है यानी बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। कांग्रेस को 69 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस के मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हार मान ली है और उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है।
 
कहा जा रहा है कि राजस्थान में बीजेपी की चुनावी जीत में इसके दिग्गज नेताओं की ख़ासी भूमिका रही है। हालांकि बीजेपी ने किसी को भी सीएम चेहरा बना कर चुनाव नहीं लड़ा है इसलिए अब ये सवाल काफ़ी अहम हो गया है कि आख़िर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा?
 
वसुंधरा राजे की दावेदारी कितनी मज़बूत
 
राजस्थान की 2 बार मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे सिंधिया के बारे में कहा जा रहा है कि वह आलाकमान की पसंद नहीं हैं।
 
इसलिए ये सवाल उठ रहा है कि वो नहीं तो कौन?
 
वसुंधरा पूरे चुनाव में राज्य की उन नेताओ में से एक हैं जिन्होंने अपनी सीट से बाहर जाकर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया है।
 
कांग्रेस के मौजूदा सीएम अशोक गहलोत तो ये कहते रहे हैं कि वसुंधरा ही बीजेपी की चेहरा हैं।
 
लेकिन कई लोग दावा करते हैं कि बीजेपी आलाकमान और वसुंधरा के रिश्ते बेहतर नहीं रहे हैं। वसुंधरा के बारे में यह भी कहा जाता है कि आरएसएस में उनकी अच्छी पैठ नहीं है।
 
लेकिन वसुंधरा राजस्थान की 2 बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। कहा जा रहा है कि उनके 50 क़रीबी नेताओं ने पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा है और इनमें से ज़्यादातर को जीत मिली है।
 
विश्लेषकों का कहना है कि वसुंधरा अगर 50 विधायकों का समर्थन जुटा लेती हैं तो बीजेपी आलाकमान उन्हें दरकिनार नहीं कर सकता।
 
लेकिन वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक शरद गुप्ता का कहना है कि बीजेपी आलाकमान वसुंधरा को सीएम नहीं बनाना चाहेगा।
 
वह कहते हैं,'वसुंधरा राजे के बीजेपी आलाकमान से उनके रिश्ते अच्छे नहीं है। बीजेपी मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ में रमन सिंह को नहीं बदलेगी। लेकिन राजस्थान में वसुंधरा को नहीं आने देना चाहेगी।'
 
कहा जा रहा था कि वसुंधरा राजे के 30 समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरे हुए थे। इस बार के चुनाव में आठ निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है।
 
कहा जा रहा था कि अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे दोनों ने बाग़ी उम्मीदवार खड़े किए हैं और त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में जीते हुए ऐसे उम्मीदवार इन लोगों का समर्थन करेंगे।
 
लेकिन जीते हुए निर्दलियों के समर्थन की अब कोई बात नहीं रह गई है क्योंकि बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है।
 
दीया कुमारी- राजपरिवार का चेहरा
 
राजस्थान में सीएम वसुंधरा नहीं तो कौन के सवाल के जवाब में अक्सर जो नाम आता है दीया कुमारी का।
 
राजसमंद की सांसद दीया कुमारी भी वसुंधरा राजे की तरह राजपरिवार से आती हैं और उन्हें पीएम नरेन्द्र मोदी समेत पूरे बीजेपी आलाकमान का पसंदीदा माना जाता है।
 
दीयाकुमारी जयपुर के राजपरिवार की बेटी हैं। जयपुर की पूर्व राजमाता गायत्री देवी का इंदिरा गांधी से 36 का आंकड़ा रहा था।
 
उनकी मां पद्मिनी देवी और पिता भवानी सिंह नामी होटल कारोबारी थे। दीयाकुमारी दिल्ली और लंदन के बेहतरीन स्कूलों में पढ़ी हैं।
 
वे जयपुर के सिटी पैलेस में रहती हैं और आमेर के ऐतिहासिक जयगढ़ क़िले, महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय म्यूज़ियम ट्रस्ट और कई स्कूलों का संचालन करती हैं।
 
राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन के मुताब़िक 10 सितंबर 2013 में जिस दिन दीया कुमारी ने बीजेपी की सदस्यता ली थी उस दिन जयपुर में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली कर रहे थे।उस दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर राजनाथ सिंह भी रैली में थे।
 
उनके मुताबिक़ साल 2013 में उन्हें जयपुर के बजाय सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से चुनाव में उतारा गया और उन्होंने बीजेपी से तब बाग़ी हुए डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को हराया। उस साल दीया का सवाई माधोपुर से टिकट चौंकाने वाला था।
 
दीयाकुमारी को दूसरी बार चौंकाते हुए उस राजसमंद लोकसभा सीट पर भेजा गया जिसमें हल्दीघाटी का इलाक़ा आता है, जहाँ कभी जयपुर राजपरिवार के राजा मानसिंह अकबर के सेनापति के तौर पर महाराणा प्रताप को हराने के लिए गए थे।
 
पार्टी ने इस बार उन्हें जयपुर की उस विद्याधर नगर से टिकट देकर चौंका दिया, जहां भैरोसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी तीन बार से लगातार विधायक बन रहे थे।
 
त्रिभुवन के मुताबिक़ पार्टी के एक वरिष्ठ और पुराने नेता बताते हैं, वे इसलिए भी मुख्यमंत्री का चेहरा हो सकती हैं; क्योंकि महारानी को राजकुमारी से रिप्लेस करना कहीं मुफ़ीद रहेगा।
 
बाबा बालकनाथ- क्या राजस्थान के 'योगी आदित्यनाथ' बनेंगे
 
अलवर जिले की तिजारा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रोहतक स्थित अस्थल बोहर नाथ आश्रम के महंत हैं। बोहर मठ के आठवें महंत को यहां उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की तरह देखा जा रहा है।
 
माना जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान उन्हें राजस्थान की सीएम की कुर्सी दे सकता है। उनका नाम सीएम के दावेदार के तौर पर तेजी से उभरा है।
 
बाबा बालकनाथ ओबीसी (यादव) हैं। उनके पिता सुभाष यादव नीमराना के बाबा खेतानाथ आश्रम में सेवा करते थे। इससे बालकनाथ के अंदर काफी पहले से योगी बनने की ओर रुझान दिखने लगा था।
 
बाबा बालकनाथ यहां कांग्रेस के इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ मैदान में थे। इस सीट पर ख़ुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया था।
 
यहीं पर उन्होंने भारत के कट्टरपंथियो को हमास से जोड़ते हुए इसराइल के पक्ष में बयान दिया था।
 
बालकनाथ अलवर लोकसभा सीट से भारी बहुमत से जीत चुके हैं।
 
त्रिभुवन कहते हैं, 'बाबा बालकनाथ यादव हैं। यादव मूल ओबीसी की जाति है और जाट-बिश्नोई-सिख आदि उच्च ओबीसी के बरक्स वंचित ओबीसी का प्रतिनिधित्व करती है। अभी तक उन पर कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं है और वे विवादों से परे हैं। विनम्र हैं।
 
लेकिन धार्मिक कट्‌टरता की राजनीति में इसलिए आसानी से फ़िट होते हैं कि मेवों से उनका संघर्ष लगातार हो रहा है।
 
शरद गुप्ता कहते हैं, 'बीजेपी चौंकाने में विश्वास करती है। बीजेपी के लोग दीयाकुमारी का नाम ले रहे हैं। लेकिन बाबा बालकनाथ मज़बूत दावेदार नज़र आ रहे हैं।'
 
वो कहते हैं, 'पहला कारण ये है कि योगी की तरह न तो उनके कोई आगे है न पीछे। योगी, मोदी और बाबा बालकनाथ तीनों ही ऐसे हैं जो पारिवारिक संबंधों को तवज्जो नहीं देते।'
 
बाबा बालकनाथ उसी नाथ संप्रदाय के हैं जिससे योगी आदित्यनाथ नाता रखते हैं।
 
वो कहते हैं, 'मेरा मानना है कि नाथ संप्रदाय के किसी संत के लिए किसी को भी यहां तक कि वसुंधरा को भी उनके नाम पर ऐतराज नहीं होगा। दीया कुमारी और राजेंद्र राठौड़ को सीएम बनाया जाए तो वसुंधरा को एतराज हो सकता है लेकिन बाबा बालकनाथ को लेकर वो विरोध नहीं कर पाएंगी। क्योंकि वसुंधरा राजे ख़ुद को भक्त के तौर पर पेश करती रही हैं।'
 
शरद गुप्ता कहते हैं, 'हालांकि दीया कुमारी भी बीजेपी की पसंद हो सकती हैं लेकिन उनके पास प्रशासनिक क्षमता नहीं है। ऐसे में वसुंधरा का असर कम करने के लिए बाबा बालक नाथ बीजेपी की पसंद हो सकते हैं।'
 
गजेंद्र सिंह शेखावत- मेहनत काम आएगी?
 
गजेंद्र सिंह शेखावत पार्टी के भीतर वसुंधरा राजे के विरोधी माने जाते हैं।
 
जोधपुर सीट पर सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराने वाले शेखावत केंद्र में मंत्री हैं।
 
शेखावत गहलोत से टकराते रहे हैं। दोनों एक दूसरे के ख़िलाफ़ तीखी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते देखते हैं।
 
शेखावत पर गहलोत सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगता रहा है।
 
शेखावत उस समय विवादों में आए थे, जब उनकी कांग्रेस नेता भंवरलाल शर्मा के साथ कथित ऑडियो सीडी क्लिप प्रकरण काफी चर्चा में रहा था।
 
इसमें शर्मा, विधायक विश्वेंद्र सिंह और गजेंद्र शेखावत की बातचीत होने का दावा किया गया था।
 
राजस्थान की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली जोधपुर लोकसभा सीट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्र में कांग्रेस को पटखनी देने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्र में कैबिनेट मंत्री हैं।
 
वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन के मुताबिक़ उन्हें सियासत में बहुत महत्वाकांक्षी माना जाता है और बकौल एक प्रेक्षक उन पर सबसे बड़े पद की चाह का इल्ज़ाम पिछली वसुंधरा राजे सरकार के समय से ही है।
 
वो कहते हैं, 'लेकिन वसुंधरा राजे ने उन्हें तिल भर भी हाथ नहीं धरने दिया। उस समय भले वे नाकाम हो गए हों, लेकिन नाउम्मीद कभी नहीं हुए। वे गाहे-बगाहे राजधानी और प्रदेश के बाक़ी हिस्सों में डेरा डाले रहते हैं।’'
 
त्रिभुवन के मुताबिक़ गजेंद्र सिंह शेखावत सीएम बनाए जा सकते हैं क्योंकि वो चुनावों में काफ़ी सक्रिय रहे और ख़ुद को एक मज़बूत दावेदार के तौर पर पेश करने में हिचक नहीं रहे हैं। ये एक स्वाभाविक नाम है।
 
ओम बिरला- छुपे रुस्तम?
 
कोटा के ओम बिरला फ़िलहाल लोकसभा के स्पीकर हैं। उन्हें सीएम पद की रेस में छुपा रुस्तम माना जा रहा है।
 
उन्हें बीजेपी और संघ के बड़े नेताओं का क़रीबी और विश्वासपात्र समझा जाता है। बिरला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह के काफ़ी क़रीबी हैं।
 
वो 2003 से लेकर 2008 तक दौरान वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री रहने के दौरान संसदीय सचिव रहे हैं।
 
वो 2008 और 2013 में विधानसभा चुनाव जीते चुके हैं। 2014 में उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट मिला। इस चुनाव में और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्हें जीत मिली।
 
त्रिभुवन के मुताबिक़ बिरला खुद को लो-प्रोफाइल रखते हैं लेकिन उनकी ज़मीनी पकड़ मज़बूत है। साथ ही वह पार्टी और संघ में मज़बूत पकड़ रखते हैं।
 
माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान उनके नाम पर एकमत हो सकता है।

राजेंद्र सिंह राठौड़ : राजनीतिक जोड़तोड़ के माहिर
 
राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ इस बार शुरू से कहते आ रहे थे कि बीजेपी को इस बार सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता।
 
राठौड़ राजस्थान यूनिवर्सिटी के चर्चित छात्र नेता रह चुके हैं। 68 वर्षीय राठौड़ यहां पार्टी के उतार-चढ़ाव में साथ रहे हैं।
 
राठौड़ वसुंधरा राजे की दोनों सरकार में काफ़ी ताकतवर मंत्री रहे। लेकिन केंद्र में बीजेपी के अंदर बदले शक्ति संतुलन को देखते हुए वो दिल्ली के क़रीब हो गए। इसलिए सीएम पद के लिए उनकी दावेदारी भी काफ़ी मज़बूत मानी जा रही है।
 
बीजेपी के अंदर उनकी लचीली राजनीतिक शैली ने ही उन्हें प्रासंगिक और सीएम पद का दावेदार बनाए रखा है।
 
वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री के दोनों कार्यकाल में काफ़ी पावरफुल मंत्री रहे।
 
लेकिन जैसे ही दिल्ली में बीजेपी का शक्ति संतुलन नए सिरे से तय हुआ तो वे दिल्ली के भी क़रीब हो गए और कांग्रेस की सरकार बनने पर वे उप नेता प्रतिपक्ष बनाए गए।
 
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया रहे। कटारिया के असम का राज्यपाल बनने पर राठौड़ को कुछ समय बाद ही नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया।
 
राजस्थान की राजनीति में भैरोसिंह शेखावत और अशोक गहलोत की शैली वाली राजनीति में वे काफ़ी फ़िट हैं और लोगों से उनका जुड़ाव काफ़ी सशक्त है।
 
त्रिभुवन कहते हैं, '1993 में बीजेपी शामिल हुए राठौड़ भैरोसिंह शेखावत के विश्वासपात्र रहे और उनके मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री बने थे। बाद में वो वसुंधरा राजे के भरोसमंद गए। अब वसुंधरा के ख़िलाफ़ बीजेपी आलाकमान के नज़दीक हैं। कुल मिलाकर जातिगत समीकरणों के माहिर माने जाते हैं। जोड़तोड़ की राजनीति के वो उस्ताद माने जाते हैं।'
 
अर्जुन मेघवाल - बीजेपी का दलित चेहरा
 
अगर कांग्रेस ने पिछड़ी जाति से आने वाले अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाए रखा तो बीजेपी अर्जुन मेघवाल को सीएम बना सकती है।
 
पूर्व आईएएस और केंद्रीय क़ानून और न्याय मंत्री अर्जुन मेघवाल बीकानेर से सांसद हैं और पार्टी का दलित चेहरा हैं।
 
उनके साथ ख़ास बात ये है कि राजस्थान के दलितों में उनकी जाति के सबसे अधिक वोट हैं।
 
ब्यूरोक्रेसी में रहने अर्जुन मेघवाल ज़मीन से जुड़े नेता माने जाते हैं। प्रदेश में अपनी बिरादरी के अकेले ऐसे व्यक्ति हैं, जो उस पद तक पहुंचे हैं, जहाँ कभी बीआर आंबेडकर रहे थे।
 
त्रिभुवन कहते हैं जब वो बीजेपी में आए तो इसमें कांग्रेस की तरह अनुसूचित जाति के नेताओं की लंबी भीड़ नहीं थी।
 
लिहाजा, उन्हें तेज़ी से आगे बढ़ने का मौक़ा मिला और अपने दोस्ताना स्वभाव से जगह बनाने में क़ामयाब रहे।
 
त्रिभुवन कहते हैं, 'पिछले दिनों जब एक दलित को मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया तो बीजेपी ने इसका श्रेय लिया था। उन्होंने इसका विरोध करने वाली कांग्रेस के बारे में कहा था कि ये नहीं चाहती कि कोई दलित इस पद पर बैठे। इसलिए हो सकता है कि वो पार्टी के दलित चेहरे अर्जुन मेघवाल को सीएम बना सकती है। क्योंकि बीजेपी ने द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बना कर ये दिखाया है कि वो आदिवासियों की हितैषी पार्टी है।'
 
बीजेपी अब अपनी ओबीसी-दलित गोलबंदी को और मजबूत कर सकती है। लिहाजा उसकी पसंद दलित या ओबीसी उम्मीदवार हो सकता है।
 
राजस्थान चुनाव के नतीजों के बाद हालात अब पहले जैसे नहीं हैं। पुरानी स्थिति में अब काफी बदलाव आया है।
 
अश्विनी वैष्णव समेत ये भी रेस में
 
पार्टी के दिग्गज नेताओं के मुकाबले नए उभरते नेता भी सीएम पद की रेस में हैं। लेकिन बीजेपी से जुड़ाव रखने वाले बीजेपी आलाकमान के करीबी और राजस्थान के स्थानीय पार्टी नेता भी कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा इसका अभी कोई संकेत नहीं है।
 
उनका कहना कि ये सिर्फ नरेन्द्र मोदी या अमित शाह जानते हैं कि कौन मुख्यमंत्री होगा।
 
हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर, यूपी में योगी आदित्यनाथ ,असम में हिमंत बिस्व सरमा या उत्तराखंड में पुष्कर धामी को सीएम बनाए जाने से पहले किसी को ये पता नहीं था कि कुर्सी उन्हें दी जा रही है।
 
त्रिभुवन कहते हैं कि हो सकता है कि सीएम पद के दावेदारों के लिए चर्चा में आ रहे नाम को दरकिनार करते हुए अश्विनी वैष्णव को सीएम बना दिया जाए।
 
त्रिभुवन कहते हैं कि बीजेपी आलाकमान बिल्कुल उल्टा दांव भी खेल सकता है।
 
उनका कहना है, 'चूंकि अभी राष्ट्रपति आदिवासी हैं। उपराष्ट्रपति ओबीसी समुदाय से आते हैं। खुद प्रधानमंत्री ओबीसी समुदाय हैं तो ये भी हो सकता है कि वो राजस्थान के लिए दलित कैंडिडैट के बजाय किसी ब्राह्मण या ठाकुर कैंडिडेट को चुनें।'
 
वो कहते हैं, ' इन नामों के अलावा भूपेंद्र यादव, यूपी में चुनाव की डोर थामने वाले सुनील बंसल, ओम माथुर भी शामिल हैं। हालांकि ओम माथुर की उम्र काफ़ी ज्यादा हो रही है। लेकिन बीच-बीच में उनका नाम भी उभरता है।'
 
त्रिभुवन कहते हैं फ़िलहाल राजस्थान के सीएम पद के लिए तमाम नाम आ रहे हैं। लेकिन नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के काम करने के स्टाइल को देखकर लग रहा है कि कोई चौंकाने वाला फैसला दिख सकता है।
ये भी पढ़ें
ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 68,000 और निफ्टी 20,500 के पार निकला